लाइव टीवी

RuPay Card discount: रुपे कार्ड से खरीद पर 65% तक की छूट, जानें किस ब्रांड पर क्या है ऑफर 

Updated Oct 27, 2020 | 16:11 IST

एनपीसीआई ने रुपे (RuPay) कार्डधारकों के लिए विभिन्न ब्रांडों की खरीद पर 65% तक की छूट देने का ऐलान किया है।

Loading ...
रुपे कार्ड से खरीद पर भारी छूट
मुख्य बातें
  • RuPay कार्ड से कई ब्रांड की खरीद पर भारी छूट है
  • अमेजन, स्विगी, सैमसंग समेत कई ब्रांड पर छूट है
  • इसका उद्देश्य सुरक्षित, कॉन्टैक्टलेस और कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देना है

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सोमवार को RuPay कार्ड का उपयोग कर विभिन्न वस्तुओं की खरीद पर 65% तक की छूट देने की घोषणा की। NPCI ने एक रिलीज में कहा कि 'RuPay फेस्टिव कार्निवल' RuPay यूजर्स को कई लाभ और आकर्षक छूट प्रदान करेगा, जिसका उद्देश्य सुरक्षित, कॉन्टैक्टलेस और कैशलेस पेमेंट को प्रोत्साहित करना है।

RuPay कार्डधारक न केवल स्वास्थ्य, फिटनेस, शिक्षा, ई-कॉमर्स जैसी कटैगरी से, बल्कि भोजन और भोजन डिलिवरी, खरीदारी, मनोरंजन, वेलनेस, फार्मेसी और अन्य आकर्षक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक अमेजन, स्विगी, सैमसंग सहित अन्य शीर्ष ब्रांडों पर 10-65 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

RuPay कार्डधारक के लिए ऑफर्स

  1. Amazon pay: अमेजन पे बैलेंस के रिचार्ज पर 100 रुपए तक के 20% की छूट प्रत्येक न्यूनतम ऑर्डर पर 129 रुपए हर शुक्रवार को
  2. Swiggy: प्रत्येक शुक्रवार को 100 रुपए तक 20% की छूट
  3. V Mart: फैशन और दैनिक जरूरतों पर 10% तत्काल छूट
  4. Ajio: 2000 रुपए की खरीदारी पर 500 रुपए का फ्लैट छूट
  5. Myntra: चुनिंदा स्टाइल्स पर 500 रुपए तक के 2 उत्पादों की न्यूनतम खरीद पर 15% की छूट
  6. Shoppers stop: 999 रुपए का भुगतान करें और 5,000 रुपए के नेट बिल पर 1999 रुपए का गिफ्ट प्राप्त करें
  7. Dominos: 400 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 100 रुपए की छूट
  8. McDonald's: 90 रुपए का फ्री मीडियम फ्राइज 250 रुपए से ऊपर के ऑर्डर पर 

NPCI ने एक बयान में कहा कि रुपे फेस्टिव कार्निवल (RuPay Festive Carnival) में रुपे कार्ड के यूजर्स को आकर्षक लाभ और आकर्षक छूट मिलेगी। इसका उद्देश्य सुरक्षित, संपर्क रहित और कैशलेस पेमेंट को प्रोत्साहित करना है। मार्केटिंग विभाग प्रमुख कुणाल कलावतिया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कार्निवल के आकर्षक लाभ और छूट ग्राहकों के बीच उत्सव की खुशी को नए तरीके से बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उनके त्योहारी खरीदारी पर डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को भी बढ़ाएंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।