लाइव टीवी

महंगाई पर US Fed का वार! लगातार तीसरी बार बढ़ी ब्याज दरें

Updated Sep 22, 2022 | 11:22 IST

US Fed Interest Rates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साल 2023 तक ब्याज दर 4.6 फीसदी तक जाने का अनुमान जताया है। केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि जैक्न होल के बाद से हमारे रुख में बदलाव नहीं।

Loading ...
अब कम होगी महंगाई! US फेड ने फिर बढ़ाई दरें
मुख्य बातें
  • अगली दौ बैठकों में ब्याज दर 1.25 फीसदी बढ़ने के संकेत।
  • अमेरिका में 2024 तक ब्याज दरों में कटौती के संकेत नहीं।
  • यूएस फेड महंगाई को 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध।

नई दिल्ली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों (US Fed Interest Rates) में बदलाव की घोषणा की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए एक बार फिर से प्रमुख ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। प्रमुख नीतिगत दर को 75 आधार अंकों से बढ़ाकर 3 से 3.25 फीसदी कर दिया गया है। बैंक ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना चाहता है। इस संदर्भ में अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि मौद्रिक नीति के उचित रुख का आकलन करने में, समिति इकोनॉमिक आउटलुक के लिए आने वाली सूचनाओं के प्रभावों की निगरानी करना जारी रखेगी।।

हालांकि अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति अगस्त में मामूली रूप से घटकर 8.3 फीसदी रह गई। यह आंकड़ा जुलाई में 8.5 फीसदी था। लेकिन यह 2 फीसदी लक्ष्य से कहीं ज्यादा है। हाल ही में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि 20 सितंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक के दौरान ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी संभव है।

यूएस फेड: दरों में बढ़ोतरी का ट्रेंड

  • मार्च - 0.25 फीसदी
  • मई - 0.50 फीसदी
  • जून - 0.75 फीसदी
  • जुलाई - 0.75 फीसदी
  • सितंबर - 0.75 फीसदी

महंगाई पर US Fed का वार
ब्याज दरें बढ़ाना मॉनिटरी पॉलिसी का साधन है जो आम तौर पर अर्थव्यवस्था में मांग को सरपास करने में मदद करता है। इससे महंगाई दर में गिरावट लाने में मदद मिलती है। यूएस फेड ने अपने बयान में कहा है कि आगे समिति के आकलन में पब्लिक हेल्थ, श्रम बाजार की स्थिति, मुद्रास्फीति के दबाव और उम्मीदों, और फाइनेंशियल एवं और अंतरराष्ट्रीय विकास पर रीडिंग सहित जानकारी की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचार किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।