लाइव टीवी

Pan Card: जानिए क्यों जरूरी है पैन कार्ड? इसके बिना नहीं हो सकते ये बड़े वित्तीय लेनदेन

Updated Aug 20, 2020 | 16:46 IST

Benefits of PAN Card: पैन कार्ड की मदद से हम कई छोटे-बड़े काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप कई बड़े वित्तीय या फिर आर्थिक लेन-देन वाले काम नहीं कर सकते हैं।

Loading ...
जानिए क्यों जरूरी है पैन कार्ड?
मुख्य बातें
  • पैन कार्ड सभी संस्थाओं और व्यक्तियों के लिए बहुत आवश्यक है।
  • नया बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर कई अन्य काम पैन कार्ड के जरिए कर सकते है।
  • सामान्य काम के साथ-साथ कई बड़े काम को करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है।

पैन कार्ड सभी संस्थाओं और व्यक्तियों के लिए बहुत आवश्यक है। इसका उपयोग न सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न भरने में किया जाता है, बल्कि कई अन्य लेनदेन के लिए भी यह जरूरी है। कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी अकाउंट में इंवेस्ट करना हो, इन सभी के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। इसलिए पैन कार्ड बनवाना जरूरी है, अगर आपने अब तक इसे नहीं बनाया है तो तुरंत बनवा लें। बता दें कि कई बड़े काम करते वक्त पैन कार्ड की जरूरत होती है, जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं।

सामान्य काम के साथ-साथ कई बड़े काम को करने के लिए पैन कार्ड है आवश्यक

  1. बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  2. कई बार आर्थिक लेन-देन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, नहीं होने पर मुश्किलें आ सकती हैं।
  3. कोई सरकारी योजनाएं या फिर बैंक से जुड़े काम के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  4. इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग यानी आईटीआर जमा करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
  5. आईटीआर जमा करने के लिए पैन कार्ड और आधर से लिंक होना चाहिए। अगर अभी तक नहीं किया है तो आपको इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग करते वक्त कई सामस्याओं से जूझना पड़ेगा।
  6. जीवन बीमा की किस्त भरते हैं और वो 50 हजार से अधिक की है, तो आपको पैन की जरूरत पड़ेगी।
  7. इसके अलावा अगर आपने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है और वो एक लाख से अधिक है तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  8. कहीं भी अगर आपको 50 हजार से ज्यादा कैश जमा करने की जरूरत पड़ती हैं तो पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए होटल बिल, या फिर ट्रैवलिंग आदि।
  9. अगर आप नया बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। क्योंकि टैक्स रजिस्ट्रेशन संख्या (TRN) एक व्यवसाय के लिए आवश्यक है जो केवल तभी प्राप्त होता है जब एंटाइटी में पैन होता है।
  10. 50,000 रुपये से अधिक अगर कैश जमा करते हैं तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। -होटल में बिल 25,000 रुपये से ऊपर आता है, तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।