Budget 2022 Income Tax Slabs and Rates for AY 2022-23 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पहले कहा जा रहा था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022 के आम बजट (Union Budget 2022) में टैक्स फ्री इनकम (Tax Free Income) की सीमा बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कोविड के दौरान बदली परस्थितियां और बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर मध्यम वर्ग पहले से ही आयकर में छूट की मांग कर रहा था। यहां हम आपको बजट में आयकर को लेकर होने वाली घोषणा के बारे में हर ताजा अपडेट दे रहे हैंः
Budget 2022 Income Tax Slabs and Rates: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं आम आदमी के पास कौन से दो विकल्प मैजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर
सहकारी समितियों के लिए वैकल्पिक न्यूनतम कर को 18.5% से घटाकर 15% किया गया। NPS के तहत टैक्स डिडक्शन 10% से बढ़ाकर 14% किया गया। कोऑपरेटिव टैक्स अब 12% की जगह महज 7% लिया जाएगा, सरचार्ज भी घटाया गया। वित्त मंत्री ने कहा, 'मने कर प्रणाली को और सरल बनाया है। पेश है नया अपडेटेड रिटर्न जहां लोग आईटी रिटर्न दाखिल करने के 2 साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं'