लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Business News
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment kist payment Date Beneficiary Status List today latest news live updates
Live Blog

PM Kisan Yojana: नए साल के पहले दिन मिलेगा किसानों को तोहफा, जारी होगी पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त

Updated Dec 27, 2021 | 09:49 AM IST

केंद्र सरकार आने वाले दिनों में किसी भी समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 10वीं किस्त जारी कर सकती है। पात्र किसानों को पैसा सीधे उनके बैंक खातों में जल्द ही प्राप्त होगा। पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि 2000 रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में बैंक खातों में जमा की जाती है।

Loading ...
क्या इस हफ्ते आएंगे पीएम किसान निधि की 10वीं किस्त के पैसे? जानिए यहां

पीएम किसान योजना को 100 फीसदी भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। इसका उद्देश्य गरीब किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। योजना के तहत सरकार अब तक पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Kist Date, Payment status Live: Check here

सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच देती है। किसानों को इसकी दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच मिलती है। वहीं तीसरी किस्त का भुगतान दिसंबर से मार्च के बीच किया जाता है।

PM Kisan Yojana 10th Installment Beneficiary List: Check Name here

Dec 23, 2021  |  11:46 PM (IST)
कुछ किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये

पीएम किसान योजना के तहत जहां कुछ किसानों को 10वीं किस्‍त के तौर पर दो हजार रुपये मिलेंगे, वहीं कुछ किसानों को चार हजार रुपये मिलेंगे। अतिरिक्‍त रकम उन किसानों को मिलेगी, जिन्‍हें 9वीं किस्त की राशि नहीं ट्रांसफर की गई है। जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर तक जिन किसानों ने 9वीं किस्त के लिए आवेदन किया होगा, उन्‍हें 10वीं किस्त के साथ दोनों किस्‍तों का पैसा मिलेगा।

Dec 23, 2021  |  10:12 PM (IST)
नए साल के पहले दिन मिलेगा किसानों को तोहफा

पीएम किसान योजना के तहत हर चार माह पर दो-दो हजार रुपये की राशि किसानों को दी जाती है। नए साल के पहले दिन जो किस्‍त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी, वह साल 2021 के आखिरी माह यानी दिसंबर की होगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह राशि 15 दिसंबर तक जारी हो सकती है। लेकिन अब साफ हो गया है कि 10वीं किस्‍त नए साल के पहले दिन जारी होगी।

Dec 23, 2021  |  08:56 PM (IST)
12 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त नए साल के पहले दिन 1 जनवरी, 2022 को जारी होगी। इसका फायदा 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसके तहत सालाना छह हजार रुपये किसानों को दिए जाते हैं। उनके बैंक खातों में 10वीं किस्‍त के तौर पर 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Dec 23, 2021  |  07:54 PM (IST)
2-2 हजार के तीन किस्‍तों में दी जाती है राशि

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि दो-दो हजार रुपये के तीन किस्‍तों में दी जाती है, जिसमें पहली किस्‍त 1 जनवरी, 2022 को जारी होने की जानकारी सामने आई है।

Dec 23, 2021  |  07:06 PM (IST)
किसानों से मुखातिब होंगे पीएम मोदी

पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त किसानों को 1 जनवरी, 2022 को जारी होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर किसानों को यह तोहफा देंगे और अगले साल की शुरुआत के पहले दिन दोपहर करीब 12 बजे इसे जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान किसानों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी करेंगे।

Dec 23, 2021  |  06:06 PM (IST)
योजना के तहत किसानों को इस साल अब तक कितना लाभ हुआ?

केंद्र सरकार ने इस साल अप्रैल से जुलाई की तिमाही में किसानों के बैंक खातों में 11,11,82,695 रुपये डाले थे। वहीं दूसरी तिमाही (अगस्त से नवंबर) में सरकार ने किसानों को 11,13,69,573 रुपये दिए थे, जो अब तक सभी तिमाहियों में किसानों को दी गई सबसे अधिक राशि है।

Dec 23, 2021  |  05:32 PM (IST)
पहली किस्त में किसानों को कितना हुआ था लाभ?

सरकार ने पीएम किसान योजना की पहली किस्त दिसंबर-मार्च 2018-19 में जारी की थी। तब किसानों को 3,16,10,790 रुपये का लाभ मिला था।

Dec 23, 2021  |  04:52 PM (IST)
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने उठाया था कदम

इस सरकारी योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने हाल ही में बड़ा कदम उठाया था। इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य (Ration Card Mandatory) कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार राशन कार्ड दर्ज कराने के बाद ही किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है।

Dec 23, 2021  |  04:11 PM (IST)
गलत जानकारी देने पर क्या होगा?

अगर गलत जानकारी देकर कोई व्यक्ति योजना का लाभ उठाता है, तो उसका आवेदन रद्द किया जाएगा। साथ ही उसे दी गई राशि भी वसूली जाएगी। हालांकि इस पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।

Dec 23, 2021  |  03:28 PM (IST)
इस शर्त पर मिलता है लाभ

देश में किसानों का एक बड़ा वर्ग बटाईंदार के रूप में खेती करता है। किसानों की बड़ी तादाद ऐसी भी है जिनके स्वामित्व में जमीन नहीं है। ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलता है क्योंकि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के नाम से जमीन होना अनिवार्य है।

Dec 23, 2021  |  02:01 PM (IST)
इस बात का रखें ध्यान

ध्यान रहे कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खेती के लिए हर साल पैसे देती है। अगर कोई किसान खेती की जमीन पर खेती नहीं करता है, और उन पैसों का इस्तेमाल किसी दूसरे काम के लिए करता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Dec 23, 2021  |  01:26 PM (IST)
न करें कोई गलती

किसानों को योजना की 10वीं किस्त का इंतजार है। इस बीच कई किसानों के आवेदन में डेटा करेक्शन भी हो रहे हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कई बार छोटी सी गलती भी आपकी पात्रता को निरस्त कर सकती है।

Dec 23, 2021  |  12:46 PM (IST)
कैसे करें ईकेवाईसी?

इसके लिए आप फार्मर कॉर्नर पर जाएं और eKYC के विकल्‍प पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार नंबर और इमेज टेक्स्ट डालना होगा। इसके बाद ओटीपी दर्ज करें। अगर प्रोसेस ठीक से किया होगा, तो eKYC पूरी हो जाएगी।

Dec 23, 2021  |  12:07 PM (IST)
क्या ऑनलाइन हो सकती है ईकेवाईसी?

सरकार ने ईकेवाईसी की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध कराई है। किसान पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर ईकेवाईसी कर सकते हैं।

Dec 23, 2021  |  11:28 AM (IST)
सरकारी योजना के लिए ई-केवाईसी जरूरी

पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार, किस्त की राशि पाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई, तो आपको 10वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

Dec 23, 2021  |  09:41 AM (IST)
किसानों के लिए कई सरकारी योजनाएं उपलब्ध

अन्नदाताओं को फसल बोने के लिए बीज खरीदने पड़ते हैं, खाद खरीदनी पड़ती है, सिंचाई करनी होती है। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी कई बार प्राकृतिक आपदा की वजह से उनके फसल बर्बाद हो जाते हैं। ऐसे में सरकार किसानों के हित के लिए कई सरकारी योजनाएं चला रही है।

Dec 23, 2021  |  12:10 AM (IST)
इन राज्यों में 100 फीसदी पात्र लोगों को भुगतान

पीएम किसान सम्मान निधि के डैशबोर्ड के अनुसार, राज्यों के आधार पर महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, नागालैंड ऐसे राज्य हैं जहां 100 फीसदी पात्र लोगों को भुगतान किया जा चुका है।

Chandrayaan 3