PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment: नई उत्साह नए उमंग के साथ आज नए साल का आगाज हुआ है। नवनवर्ष पर जहां लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले दिन को देश के करोड़ों अन्नदाताओं को समर्पित किया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आज 10वीं किस्त की रकम जारी की गई है। यह राशि लाभार्थी किसानों को उनके बैंक खातों में मिलेगी। योजना के तहत यह राशि पाने वाले किसानों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है, जो पीएम किसान वेबसाइट पर उपलब्ध है। योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में दी जाती है। हालांकि कुछ किसानों को योजना के तहत दो हजार के बजाय चार हजार रुपये मिलेंगे। ये वे किसान होंगे, जिन्हें इस योजना के तहत नौवीं किस्त की राशि नहीं मिली है। इस योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को मिलने जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, वर्ष 2022 में हमें अपनी गति को और तेज करना है। कोरोना की चुनौतियां हैं, लेकिन कोरोना भारत की रफ्तार नहीं रोक सकता है। भारत पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना से भी लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों को भी पूरा करेगा।
प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत धन जारी करने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में मोदी ने स्वास्थ्य, रक्षा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 2021 में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कोविड टीके की 145 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराने में भारत की उपलब्धि की भी सराहना की और कहा कि कोरोना वायरस ने कई चुनौतियां पेश की हैं, लेकिन 'कोरोना भारत की गति को नहीं रोक सकता।' पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान, 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान किया गया, जिसपर सरकारी खजाने से लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पीएम ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस तरह के कृषि उत्पादों की काफी मांग है।