लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Business News
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Kist Installment Payment Date Live updates Check Beneficiary List Status Date pmkisan gov in
Live Blog

PM Kisan Yojana 11th Installment: इस तारीख को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त

Updated May 29, 2022 | 10:49 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11 Kist/Installment Date: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 31 मई 2022 को मोदी सरकार करोड़ों किसानों को 11वीं किस्त का तोहफा देने जा रही है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर जानकारी।

Loading ...
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: आने वाली है पीएम किसान योजना की अगली किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11 Kist/Installment Date: अपनी फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसान पूरा साल कड़ी मेहनत करते हैं। अन्नदाता फसलों की अच्छे से देखभाल करते हैं। हालांकि ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए किसानों को पानी, जमीन, बीज, फर्टिलाइजर, आदि की जरूरत होती है, जिसके लिए उन्हें पैसे चाहिए होते हैं।

PM Kisan Yojana 11th Installment Payment Today LIVE: Check here

किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी, जिसके माध्यम से देश के अन्नदाताओं को आर्थिक दी जाती है। मोदी सरकार इसकी अगली किस्त जल्द ही जारी करने वाली है। योजना के तहत सरकार एक साल में किसानों को 6000 रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।

PM Kisan Yojana Beneficiary List 2022: यहां चेक करें आपको 11वीं किस्त मिलेगी या नहीं | PM Kisan Yojana: तुरंत करें ये काम, नहीं तो अटकेगा पीएम किसान योजना का पैसा

May 29, 2022  |  12:04 AM (IST)
UP के किसानों को हुआ 42565 करोड़ का भुगतान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 55 लाख किसानों को योजना आरम्भ से अभी तक कुल 42565 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं अबतक प्रदेश के 3.74 लाख किसानों की प्राप्त समस्याओं में से 3.73 लाख किसानों की समस्याओं का ऑनलाइन निराकरण कराया गया। 

May 28, 2022  |  10:57 PM (IST)
छत्तीसगढ़: क‍िसानों को दी बड़ी खुशखबरी

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश स‍िंह बघेल ने हाल ही में राज्‍य के क‍िसानों को बड़ी खुशखबरी दी। सीएम ने राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को 1804.5 करोड़ रुपए की राशि दी है। 26 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में ये राशि ट्रांसफर की गई है।

May 28, 2022  |  10:13 PM (IST)
ई-केवाईसी कराने में वाराणसी के किसान पीछे

हाल ही में खबर आई थी कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले में ई-केवाईसी कराने में किसान लापरवाही कर रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि, बिना ई-केवाईसी के किसानों को सम्मान निधि नहीं मिलेगी। काशी में प्रधानमनंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले 1,11,592 किसानों ने अभी ई-केवाईसी नहीं कराई है। जबकि 1,54,252 किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है। ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। जो किसान तय समय तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराएंगे। वे सम्मान निधि से वंचित रहेंगे।

May 28, 2022  |  09:13 PM (IST)
योजनाएं गंभीर समस्याओं का समाधान करती हैं

बयान में कहा गया कि इनमें से कई योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है। ये योजनाएं आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य और पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेशन समेत आबादी के सबसे गरीब तबके की सबसे गंभीर समस्याओं का समाधान करती हैं। मंत्रालय ने कहा कि बातचीत इन योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में और देश के लिए नागरिकों की आकांक्षा का आकलन करने का अवसर देगी क्योंकि भारत 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करने वाला है। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हिमाचल प्रदेश में हो रहा है जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा।

May 28, 2022  |  08:14 PM (IST)
31 मई को जारी होगी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला, हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। PMO ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में भारत सरकार के 9 मंत्रालयों और विभागों में फैली लगभग 16 योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

May 28, 2022  |  06:44 PM (IST)
शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य-जिले हुए सम्मानित

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों, जिलों को सम्मानित किया है। यह डेटा में सुधार, किसानों की शिकायतों को दूर करने और समय पर भौतिक सत्यापन अभ्यास जैसे मानदंडों पर आधारित है।

May 28, 2022  |  06:02 PM (IST)
कर्नाटक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पीएम-किसान योजना के तहत कर्नाटक से 97% आधार प्रमाणित डेटा मिला। कर्नाटक में 90% से अधिक लाभार्थियों को आधार आधारित भुगतान मोड के माध्यम से लाभ का भुगतान किया जा रहा है।

May 28, 2022  |  05:27 PM (IST)
क्या रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिटायर्ड कर्मचारियों (जिनकी पेंशन 10,000 रुपये से ज्यादा है) के लिए नहीं है। केंद्र, राज्य और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के ऑफिसर व रिटायर्ड ऑफिसर भी स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं।

May 28, 2022  |  04:59 PM (IST)
इन्हें नहीं मिलेगा फायदा

जिन किसानों के पास जमीन है लेकिन वे इनकम टैक्स भरते हैं, वे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकते। साथ ही डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, आदि जैसे प्रोफेनल्स भी इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री, एमपी, एमएलए, मेयर, जिला पंचायत, आदि के मौजूदा या पूर्व चेयरमैन भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

May 28, 2022  |  04:31 PM (IST)
साल 2020-21 में बढ़ी लाभार्थियों की संख्या

साल 2020-21 में योजना के तहत लाभार्थी की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। तब अप्रैल से जुलाई में सरकार ने 10,49,32,626 किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे। अगस्त से नवंबर में 10,23,45,431 किसानों को 2000-2000 रुपये मिले थे और दिसंबर से मार्च में 10,23,51,172 किसानों को इसका फायदा हुआ था।

May 28, 2022  |  03:18 PM (IST)
योजना की पहली किस्त कब जारी हुई थी?

योजना के तहत पहली किस्त साल 2018- 19 में दिसंबर से मार्च के बीच में जारी की गई थी। तब मोदी सरकार ने 3,16,11,943 किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे।

May 28, 2022  |  02:43 PM (IST)
पिछले साल कितने किसानों को मिला लाभ?

पिछले साल जारी तीन किस्तों में से अप्रैल से जुलाई की किस्त में 11,13,80,503 किसानों को लाभ मिला था। अगस्त से नवंबर के बीच जारी किस्त में 11,18,56,844 किसानों को लाभ मिला था और पिछली किस्त यानी दिसंबर से मार्च के बीच जारी किस्त में 11,11,87,269 किसानों को लाभ मिला था।

May 28, 2022  |  02:11 PM (IST)
कितने किसानों को मिला था 10वीं किस्त का फायदा?

पीएम किसान योजना की वेबसाइट के अनुसार 11,11,87,269 किसानों को 10वीं किस्त का फायदा मिला था। 2000 रुपये की राशि सीधे इन किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी।

May 28, 2022  |  01:38 PM (IST)
अब तक किसानों को हुआ कितना फायदा?

अब तक जारी 10 किस्तों के तहत किसानों को कुल 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी है।

May 28, 2022  |  01:05 PM (IST)
राशन कार्ड अनिवार्य

इस सरकारी योजना में फर्जीवाड़ा भी हो रहा था, जिसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बदलाव किया। सरकार ने योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य (Ration Card) कर दिया है। यानी अब राशन कार्ड दर्ज कराने के बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

May 28, 2022  |  11:45 AM (IST)
ये है शर्त

भारत में कीई किसान बटाईंदार के रूप में खेती करता है। ऐसे कई किसान हैं जिनके पास जमीन नहीं है। ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे नहीं मिलते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक है कि किसानों के नाम पर जमीन हो।

May 28, 2022  |  11:11 AM (IST)
इस काम के लिए सरकार देती है पैसे

योजना के तहत सरकार किसानों को सिर्फ खेती के लिए ही हर साल पैसे देती है। अगर कोई किसान खेती की जमीन पर खेती नहीं करता है और सरकार द्वारा दिए गए पैसों का इस्तेमाल किसी अन्य काम के लिए करता है, तो उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है।

Chandrayaan 3