Reliance AGM Meeting 2022, Mukesh Ambani AGM Speech 2022 Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक में हर साल बड़ी कारोबारी घोषणाएं की जाती हैं। एजीएम का निवेशकों को बेसब्री से इतंजार होता है। आरआईएल की एजीएम बड़ी घोषणाओं के लिए जानी जाती है। इस साल की एजीएम भी खास थी। पिछले साल 44वें आरआईएल एजीएम में, मुकेश अंबानी ने जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) के लॉन्च के साथ- साथ सोलर और न्यू एनर्जी बिजनेस से संबंधित कई घोषणाएं की थीं।
Jio 5G Launch Date In India: खत्म होने वाला है इंतजार, अंबानी ने बताया कब शुरू होगी 5जी सर्विस
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जिसने अपनी एजीएम का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारण किया है। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा को रिटेल कारोबार और छोटे बेटे अनंत अंबानी को ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपने की घोषणा की। आकाश अंबानी पहले ही रिलायंस जियो के प्रमुख के रूप में नामित किए जा चुके थे।