बजट सत्र के पहले हिस्से में 10 बैठकें और दूसरे हिस्से में 19 बैठके होंगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होगी। सदन में सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन होगा। राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। बजट सत्र के दौरान विपक्ष पेगासस जासूसी मामले, किसानों की समस्या एवं चीन के साथ सीमा विवाद के मसले को उठाकर सरकार को घेर सकता है। पेगासस मसले पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल के साथ 2017 में हुए एक रक्षा करार में भारत सरकार ने पेगागस सॉफ्टवेयर भी खरीदा। संसद की एक समिति पेगासस जासूसी कांड की जांच भी कर रही है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि आज की सर्वदलीय बैठक में 25 दलों ने भाग लिया। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बजट सत्र के पहले भाग में केवल राष्ट्रपति का अभिभाषण और बजट पेश किया जाता है। सत्र के दूसरे भाग में अन्य मुद्दों को उठाया जा सकता है। हमने कहा है कि यदि पार्टियां संसद के सुचारू संचालन में सहयोग करती हैं, तो सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि यह सत्र सुचारू रूप से चलेगा। कई पार्टियों ने पेगासस का मुद्दा उठाया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति मामले की जांच कर रही है और बजट सत्र के पहले भाग में बजट से संबंधित मुद्दों को उठाया जाना चाहिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश कर दिया है।