लाइव टीवी

Nirmala Sitharaman: एक साल में नहीं बदला वित मंत्री निर्मला सीतरमण का स्टाइल, इस बार पीली साड़ी ने खींचा ध्यान

Updated Feb 01, 2020 | 14:55 IST

Nirmala Sitharaman Saree Look: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी, 2020 को दूसरी बार बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण इस बार पीली साड़ी में नजर आईं, जिसमें सबका ध्यान खींचा।

Loading ...
Nirmala Sitharaman
मुख्य बातें
  • आज बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • इस दौरान वो ब्लू बॉर्डर वाली पीली साड़ी पहने नजर आईं, जिसने सबका ध्यान खींचा
  • मालूम हो कि निर्मला सीतारमण पिछली बार पिंक रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश करने पहुंचीं थीं

मोदी सरकार आज यानी 1 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी दूसरा बजट है। निर्मला सीतारमण काफी सिंपल रहती हैं और हमेशा साड़ी पहने ही नजर आती हैं लेकिन इस सादगी के साथ भी काफी अच्छी दिखती हैं।

पिछले साल बजट को उन्होंने बहीखाता का नाम दिया था और कई साल पुरानी परंपरा बदलते हुए वो सूटकेस नहीं बल्कि लाल कपड़े में बहीखाता लेकर आईं थीं। पिछले साल निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करने पहुंचीं तब वो पिंक रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी पहने नजर आईं थीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना और हमेशा की तरह ही अपने बालों को बांधे दिखीं थीं। इसके साथ उन्होंने हाथ में चूड़ियां भी पहनी हुईं थीं।

वहीं इस साल की यानी 2020 की बात करें तो इस बार भी वो उसी अंदाज में दिखाई दीं। इस बार वो पीले रंग की ब्लू बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर बजट पेश करने पहुंचीं, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पिछले साल की तरह ही मैचिंग ब्लाउज पहने दिखीं। इस बार भी उन्होंने बालों को बांधे रखा। और दोनों ही बार उनके सीधे हाथ में बहीखाता नजर आया। मालूम हो कि पीला रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

हालांकि पिछले साल की ही तरह इस बार भी सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने अपनी तरफ खींचा वो थी सूटकेस की जगह लाल कपड़े बजट दस्तावेजों को रखकर लाना। पिछले साल की ही तरह इस बार भी इसपर भारत का राजकीय अशोक चिन्ह अंकित था। मालूम हो कि इससे पहले वित्त मंत्री परंपरागत रूप से चमड़े के गाढ़े कत्थई रंग के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाते थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।