नई दिल्ली: वित्तमंत्री सीतारमण ने भारत के संसदीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण संसद में दिया। उन्होंने अपना बजट भाषण तकरीबन 11:05 बजे शुरू किया और तकरीबन 1 बजकर 42 मिनट तक वो भाषण पढती रहीं। टैक्स का चैप्टर वो जब पढ़ रही थीं और अंतिम पन्नों की ओर बढ़ रही थीं तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। ऐसे में बगल में बैठ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पानी पीने को कहा। ऐसे में वो रूकीं और दोबारा भाषण पढ़ने लगीं। लेकिन असफल रहीं। ऐसे में स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें भाषण सदन के समक्ष पेश करने को कहा।
इससे पहले भी संसद में सबसे बड़ा भाषण देने का रिकॉर्ड सीतारमण के ही नाम दर्ज था। उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए 2 घटें 15 मिनट भाषण दिया था। इस रिकॉर्ड को उन्होंने खुद हो तोड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। जानिए कौन सा भाग निर्मला सीतारमण नहीं पढ़ पाईं। ये है बजट का पूरा भाषण हिंदी में जिसे आप पढ़कर जानकारी वे सकते हैं।
पूरा भाषण हिंदी में डाउनलोड करें