लाइव टीवी

First POD Hotel: रेलवे की नई सुविधा, कम बजट में मिलेगा होटल का मजा, देखें तस्वीरें

Updated Nov 17, 2021 | 15:13 IST |

First POD Hotel: भारतीय रेलवे (Indian Railways) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपने पहले पॉड होटल (POD Hotel) का उद्घाटन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री, रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे औपचारिक रूप से मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Mumbai Central railway station) पर पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम का उद्घाटन करेंगे। थकावट भरी यात्रा के बाद आरामदायक प्रवास की तलाश करने वाले यात्री इन पॉड कॉन्सेप्ट कॉम्पैक्ट रिटायरिंग रूम (retiring rooms) में चेक-इन कर सकते हैं।

Loading ...
Railway First POD Hotel
1/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

यह आधुनिक पॉड होटल सुविधा मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की इमारत की पहली मंजिल पर बनाई गई है। इस पॉड होटल में यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Railway First POD Hotel
2/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसेंजर गेस्ट के लिए 12 से 24 घंटे के लिए किराया क्रमश: 999 रुपये और 1,999 रुपये होगा। 

Railway First POD Hotel
3/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

वहीं 12 से 24 घंटे के लिए प्राइवेट पॉड का किराया क्रमश: 1,249 रुपये और 2,499 रुपये होगा।

Railway First POD Hotel
5/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

पॉड का लाभ उठा रहे लोगों को मुफ्त वाई-फाई, लगेज रूम, टॉयलेटरीज, शॉवर रूम और वॉशरूम तक पहुंच होगी।

6/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

पॉड के अंदर, अतिथि टीवी, एक छोटा लॉकर, शीशा और एयर कंडीशनर जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

7/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

पॉड में एयर फिल्टर वेंट्स, इंटीरियर लाइट के अलावा रीडिंग लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग, स्मोक डिटेक्टर्स और डीएनडी इंडिकेटर होंगे।

8/ 8
तस्वीर साभार: Twitter

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पॉड होटल परियोजना के बारे में ट्वीट किया था और कहा था कि, 'बदल रहा देश, बदल रहा रेलवे: कम बजट में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने वाला देश का पहला POD होटल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बनेगा।'

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।