हांगकांग
Petrol Prices by Countries: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा यह सर्वेक्षण 16 अगस्त से 12 सितंबर 2021 के बीच किया गया था। उस समय एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत लगभग 21 फीसदी बढ़ गई थी। वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 (Worldwide Cost of Living index 2021) में प्रकाशित हुई विश्व में सबसे महंगा पेट्रोल वाले 10 शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर हांगकांग है। हालांकि 2021 में हांगकांग दुनिया का पांचवां सबसे महंगा शहर (most expensive city in the world) बनकर उभरा, लेकिन यहां पेट्रोल सबसे महंगा है। 2011 में हांगकांग में अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 2.13 डॉलर प्रति थी, जो 2016 में घटकर 1.73 डॉलर हो गई। 2020 में कीमत बढ़कर 2.19 डॉलर और 2021 में 2.50 डॉलर हो गई।
एम्स्टर्डम
10 Most Expensive Cities For Petrol In World सूची में अगला स्थान नीदरलैंड्स का एम्स्टर्डम (Amsterdam) है। यहां एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 2.18 डॉलर है। 2011 में कीमत 2.40 डॉलर थी, जो 2016 में घटकर 1.69 डॉलर रह गई और 2020 में बढ़कर 1.91 डॉलर हो गई।
ओस्लो
नॉर्वे के ओस्लो (Oslo) में 2011 के बाद से पेट्रोल की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट आई, लेकिन 2021 में अन्य शहरों की तुलना में, यह अभी भी तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में यहां एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 2.06 डॉलर थी। 2011 में कीमत 2.62 डॉलर प्रति लीटर थी जो 2016 में घटकर 1.54 डॉलर हो गई और 2020 में बढ़कर 1.76 डॉलर हो गई।
हैम्बर्ग
जर्मनी का हैम्बर्ग (Hamburg) सूची पांचवें स्थान पर है, जहां 2021 में एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत सिर्फ 2 डॉलर के करीब थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 1.99 डॉलर पर बनी रही। 2011 में कीमत 2.24 डॉलर थी।
एथेंस
रिपोर्ट के मुताबिक एथेंस (Athens) में एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 2021 में 1.98 डॉलर थी। 2011 में कीमत 2.37 डॉलर प्रति लीटर थी जो 2016 में घटकर 1.50 डॉलर रह गई और 2020 में मामूली रूप से बढ़कर 1.65 डॉलर हो गई।
रोम
सूची में अगले स्थान पर इटली का रोम (Italy’s Rome) है। हालांकि पेट्रोल की कीमत 2011 में 2.37 डॉलर की तुलना में घटकर 1.98 डॉलर हो गई है, फिर भी कीमत सूची में सातवें स्थान पर है। एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 2016 में घटकर 1.61 डॉलर और फिर 2020 में मामूली रूप से बढ़कर 1.66 डॉलर हो गई।
स्टॉकहोम
स्वीडन (Sweden) का स्टॉकहोम (Stockholm) इस सूची में आठवें स्थान पर है जहां एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल काफी महंगा है। 2021 में एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 1.97 डॉलर है। रिपोर्ट के अनुसार, 2011 में कीमत 2.29 डॉलर प्रति लीटर थी जो 2016 में घटकर 1.54 डॉलर रह गई और 2020 में बढ़कर 1.66 डॉलर हो गई।
रिक्जेविक
आइसलैंड (Iceland) का रिक्जेविक (Reykjavik) 2021 में पेट्रोल के लिए दसवां सबसे महंगा शहर है। यहां पेट्रोल की कीमत 2021 में 1.97 डॉलर थी। ईआईयू की रिपोर्ट के अनुसार, 2011 में कीमत 2.06 डॉलर प्रति लीटर थी जो 2016 में घटकर 1.67 डॉलर रह गई। 2020 में और कम होकर 1.56 डॉलर हो गया।
फिनलैंड
सूची में अंतिम स्थान पर फिनलैंड (Finland) है। यहां पेट्रोल की कीमत 2021 में 1.96 डॉलर रही। ईआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 में कीमत 2.32 डॉलर प्रति लीटर थी जो 2016 में घटकर 1.55 डॉलर रह गई और 2020 में बढ़कर 1.74 डॉलर हो गई।
Pic Credit: iStock
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।