लाइव टीवी

गौतम अडानी दे रहे हैं कमाई का जबरदस्त मौका, आ रहा है अडानी ग्रुप की कंपनी का IPO

Updated Jan 21, 2022 | 17:37 IST

जानिए कंपनी के MD & CEO अंगशु मलिक और CFO श्रीकांत कान्हेरे से जानते हैं अडानी विल्मर लिमिटेड आईपीओ के पैसे का कहां इस्तेमाल करेगी और आगे के लिए कंपनी का आउटलुक क्या है।

Loading ...

नई दिल्ली। भारत के दूसरे सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) निवेशकों को कमाई का जबरदस्त मौका दे रही है। अगले सप्ताह 27 जनवरी 2022 को अडानी विल्मर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलने जा रहा है। या 31 जनवरी 2022 को बंद होगा। इस आईपीओ से कंपनी को 3600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 218 रुपये से 230 रुपये तय किया है। आइए जानते हैं कंपनी आईपीओ के पैसे का कहां इस्तेमाल करेगी और आगे के लिए कंपनी का आउटलुक क्या है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।