- जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 अस्पताल में खुलेंगे जन औषधि केंद्र
- कोरोना महामारी फैलने के बाद करीब तीन साल से बंद पड़े थे ये केंद्र
- बिड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, अक्टूबर से ये केंद्र शुरू हो जाएंगे
Chandigarh News: चंडीगढ़ के दो बड़े अस्पतालों में जल्द ही जन औषधि केंद्र शुरू होने वाले हैं। ये जन औषधि केंद्र गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 (जीएमसीएच-32) और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 (जीएमसीएच-16) में शुरू होंगे। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दोनों जन औषधि केंद्र को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, अक्टूबर माह से ये शुरू हो जाएंगे।
बता दें कि, इन दोनों अस्पतालों में पहले भी जन औषधि केंद्र खुले हुए थे, लेकिन कोरोना महामारी शुरू होने के बाद ही दोनों अस्पतालों के जन औषधि केंद्र बंद हो गए। करीब 3 साल के बाद अब ये दोबारा शुरू होने जा रहे हैं। अभी पूरे शहर भर में सिर्फ पीजीआई चंडीगढ़ के अंदर ही जन औषधि केंद्र संचालित हो रहा है। यहां पर लोगों को भारी छूट के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं इन दोनों अस्पताल में इन केंद्रों के शुरू होने के बाद यहां आने वाले हजारों मरीजों को भी फायदा मिलेगा।
रिजर्व प्राइस में की गई करीब 50 फीसदी की कटौती
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में पहले रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जन औषधि केंद्र संचालित किए जाते थे। जिसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से हर महीने दो लाख रुपये रेंट दिया जाता था। यहां का रेंट ज्यादा होने के कारण पिछले 3 साल से कोई भी फर्म इन जन औषधि केंद्रों का संचालन करने के लिए आगे नहीं आई। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि, इस समस्या को देखते हुए इस बार रिजर्व प्राइस में करीब 50 फीसदी की कटौती की गई है। जीएमसीएच-32 के जन औषधि केंद्र का रिजर्व प्राइस 52,165 रखा गया है। इसके लिए बिड प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब तक एक कंपनी ने 54,999 रुपये मासिक किराये की बोली भी लगाई है। वहीं जीएमएसएच-16 के लिए इस सप्ताह बिड प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे यह जन औषधि केंद्र संचालित करने के लिए अलॉट कर दिया जाएगा। ताकि यहां आने वाले गरीब वर्ग के मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाई जा सके।