- CH 01 CL 0001 नंबर बिका 13.58 लाख रुपये में
- आरएलए ने 423 नंबर बेच जुटाया 1.55 करोड़ रेवेन्यू
- दूसरा सबसे महंगा 0007 नंबर बिका 6.40 लाख रुपये में
Chandigarh News: वाहनों के पीआईपी और फैंसी नंबरों के शौकिन चंडीगढ़ के लोगों ने एक बार फिर नंबर खरीद के मामले में रिकाॅर्ड बनाया है। पसंदीदा नंबर पाने के लिए शहर के लोग हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। इस बार एक व्यक्ति ने अपनी नई गाड़ी के लिए पसंदीदा नंबर खरीदने में इतना पैसा खर्च कर दिया, जितने में एक लग्जरी सात सीटर एसयूवी आ जाए।
चंडीगढ़ रजिस्ट्री एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) द्वारा इस सप्ताह चार दिनों के लिए ई-ऑक्शन किया था। जिसमें बेचने के लिए CH01 CL सीरीज के फैंसी नंबर रखे गए थे। इन सभी नंबरों में CH01 CL 0001 सबसे ज्यादा दामों में नीलाम हुआ। इस नंबर को पाने के लिए एक व्यक्ति ने 13 लाख 58 हजार रुपये खर्च किए। इस नंबर को गौरव ग्रोवर ने सबसे ज्यादा बोली देकर खरीदा।
ये नंबर भी नीलाम हुआ लाखों में
वाहन नंबरों के लिए यह ऑक्शन 30 अगस्त को शुरू हुआ और 2 सितंबर तक चला। इस ऑक्शन में दूसरा सबसे महंगा बिकने वाला नंबर 0007 रहा। इस नंबर के लिए अंतिम सबसे बड़ी बोली 6.40 लाख रुपये की लगाई गई। इसके अलावा 1313, 2222, 7777, 9999 नंबर भी लाखों में गए। आरएलए ने इस ऑक्शन में 0001 से लेकर 9999 तक के सभी नंबरों की ओपन ऑनलाइन ऑक्शन में रखा था। ऑक्शन में कुल 423 नंबर बेचे गए। इससे आरएलए ने 1.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया। बाकी बचे नंबरों के लिए आरएलए जल्द ही री-ऑक्शन करेगा। इसमें फिर से लोग रजिस्ट्रेशन के बाद पसंदीदा नंबर के लिए बोली लगा सकेंगे।
चंडीगढ़ में 26 लाख रुपये तक में बिक चुके नंबर
बताते चलें कि चंडीगढ़ के लोगों में फैंसी नंबर को लेकर काफी क्रेज है। कई बार तो ऐसा हुआ है जब लोगों ने टू व्हीलर के लिए फैंसी नंबर हासिल करने पर लाखों रुपये खर्च कर दिए। चंडीगढ़ में अब तक सबसे अधिक 26 लाख रुपये में भी यह नंबर बिक चुका है। यह नंबर में 0001 ही था। वहीं पिछली बार फैंसी नंबरों की आक्शन में भी 0001 नंबर 15 लाख रुपये में बिका था।