लाइव टीवी

Chandigarh: मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तेरा हाल तेरे बेटे से भी ज्‍यादा बुरा होगा

Updated Sep 02, 2022 | 12:40 IST

Chandigarh News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को ईमेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई है। एजे बिश्नोई नाम के गैंगस्टर ने सोपू ग्रुप नाम के गैंग के नाम से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि, 'अगर तू चुप न हुआ तो तुझे भी तेरे बेटे के पास पहुंचा दिया जाएगा।'

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी
मुख्य बातें
  • सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी
  • एजे बिश्नोई नाम के गैंगस्टर ने सोपू ग्रुप नाम से भेजा ईमेल
  • सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल मेल आईडी पर आया ईमेल

Chandigarh News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एकबार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार गैंगस्टरों ने बलकौर सिंह को फेसबुक पोस्ट से नहीं, बल्कि ईमेल भेजकर धमकाया है। यह ईमेल सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया है। एजे बिश्नोई नाम के गैंगस्टर ने सोपू ग्रुप नाम के गैंग की तरफ से मेल भेजकर चुप रहने या जान से हाथ धोने की धमकी दी है। धमकी में कहा गया है कि, 'अगर तू चुप न हुआ तो तुझे भी तेरे बेटे के पास पहुंचा दिया जाएगा।'

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को लेकर पंजाब में दी जा रही वीवीआईपी सुरक्षा के मुद्दे पर लगातार सवाल उठा रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी देकर कहा गया है कि, वो उसके साथी गैंगस्टरों के बारे में कुछ ना बोले और चुप रहे। ईमेल में लिखा है- 'बुड्ढे सुधर जा नहीं तो तेरा हाल तेरे बेटे से भी बुरा होगा। तेरे ज्‍यादा बोलने की वजह से ही मनु और जगरूप रूपा का एनकाउंटर हुआ है। अगर अब भी नहीं सुधरा तो तेरा हाल सिद्धु से ज्‍यादा खतरनाक होगा।' इस ईमेल के मिलने के बाद पंजाब पुलिस की आईटी विंग और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

24 आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट

बता दें कि, इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की उस समय हत्‍या कर दी गई थी, जब वो अपने दोस्त के साथ जीप से रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रास्‍ते में छह लोगों ने उनका रास्ता रोका और उन पर गोलियां बरसा दीं। इस मामले में मानसा की एक अदालत में 24 आरोपियों के खिलाफ 26 अगस्त को पहला आरोप पत्र दायर किया गया। इस हत्‍याकांड में पंजाब पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन आरोप पत्र 24 लोगों के खिलाफ दायर किया गया है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बरार के नाम हैं। बेटे की हत्‍या के बाद से पिता बलकौर सिंह लगातार राज्‍य में वीवीआईपी सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि मूसेवाला की हत्‍या भी सुरक्षा कटौती के एक दिन बाद की गई थी।