- गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा 8 दिनों तक चलेगी।
- गिरीश गौतम 72 गांवों में जाएंगे।
- साइकिल यात्रा रीवा में शुरू की गई है।
रीवा: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा की शुरूआत की है। 8 दिन चलने वाली यह यात्रा रीवा जिले में शुरू की गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी गिरीश गौतम के साथ मौजूद थे। यात्रा के दौरान गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और रात में भी गांव में ही रुकेंगे।
यात्रा की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि वे विधायक के रूप में यह यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वे विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मिलने वालीं सुविधाओं से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज फेसबुक का जमाना माना जाता है, लेकिन वे 'फेस टू फेस' संपर्क में विश्वास करते हैं, जिसमें आत्मीयता रहती है। अपने लोगों से संवाद की गुंजाइश रहती है। और हमारा मूल स्वरूप ही संपर्क का है। गौतम आठ दिन के दौरान लगभग 72 गांवों का भ्रमण करेंगे और इसका समापन 31 अक्टूबर को देवतालाब में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता भी शामिल होने की संभावना है।