लाइव टीवी

ICC World Cup 2023: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम में बदलाव, यहां देखिए नई तारीखें

Updated Jul 20, 2020 | 22:51 IST

ICC World Cup 2023 Postponed: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित करने के साथ ही वनडे विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में भी बदलाव किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
ICC Cricket World Cup 2023 postponed
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2020 को किया गया स्थगित
  • आईसीसी ने जारी किया अपना नया प्लान
  • 2023 वनडे विश्व कप की तारीखों में भी बदलाव

(20/7/2020), नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को टी20 विश्व कप को लेकर अपना बड़ा फैसला सुना दिया। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही आईसीसी ने आगे की टूर्नामेंट विंडो को ध्यान में रखते हुए आईसीसी इवेंट्स के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें 2023 में भारत में आयोजित होने वाला वनडे विश्व कप भी शामिल है।

सोमवार को आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2020 को कोरोना महामारी को नजर में रखते हुए स्थगित करने का फैसला किया। जबकि 2022 में भी टी20 विश्व कप कराने का ऐलान किया। इसके अलावा अगले साल निर्धारित टी20 विश्व कप 2021 की तारीखों को भी सामने रखा गया। बात करें 2023 वनडे विश्व कप की, तो भारत में आयोजित होने वाले इस वनडे विश्व कप को तकरीबन आठ महीने आगे बढ़ाया गया है।

अब सर्दियों की शुरुआत में विश्व कप

आईसीसी ने भारत में आयोजित होने वाले 2023 वनडे विश्व कप को अक्टूबर-नवंबर 2023 में कराने का निर्णय लिया है और इसका फाइनल मुकाबला 26 नवंबर 2023 में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 फरवरी 2023 को होना था और फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाना था।

इसलिए किए गए बदलाव

आईसीसी की तरफ से ये भी साफ किया गया कि आखिर इस साल के बाद होने वाले इवेंट्स की तारीखों में बदलाव क्यों किए गए हैं। इसकी बड़ी वजह है टूर्नामेंट की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया।

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव मनु साहनी ने इस बारे में बताया कि क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को सही से कराने और जो मैच कोविड महामारी की वजह से नहीं हो सके उनको कराते हुए क्वालीफिकेशन तय करना इसके पीछे का मकसद है। आईसीसी चाहता है कि मैदान में खेलते हुए टीमों की क्वालीफिकेशन तय होनी चाहिए क्योंकि यही सही तरीका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल