लाइव टीवी

T20 World Cup के लिए घोषित न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड से खुश नहीं पूर्व क्रिकेटर, कहा- कोई भी देगा कड़ी टक्‍कर

Updated Aug 21, 2021 | 13:17 IST

Aakash Chopra on New Zealand's T20 World Cup squad: न्‍यूजीलैंड ने इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है। इस टीम से पूर्व भारतीय क्रिकेटर खुश नहीं है।

Loading ...
न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • न्‍यूजीलैंड ने टी20 विश्‍व कप 2021 के लिए टीम की घोषणा की
  • न्‍यूजीलैंड की टी20 विश्‍व कप टीम से खुश नहीं है आकाश चोपड़ा
  • चोपड़ा ने कहा कि अफगानिस्‍तान जैसी टीम भी न्‍यूजीलैंड को कड़ी टक्‍कर देती हुई नजर आएगी

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब के लिए न्‍यूजीलैंड की टीम प्रबल दावेदार नहीं है और उसे अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। कीवी टीम को ग्रुप बी में भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और दो अन्‍य क्‍वालीफाइंग के साथ है। कुछ समय पहले ही न्‍यूजीलैंड ने टी20 विश्‍व कप के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा की थी, जो कि यूएई और ओमान में आयोजित होगा।

न्‍यूजीलैंड के स्‍क्‍वाड के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली टीम का अफगानिस्‍तान भी इम्तिहान लेगी। उन्‍होंने कहा, 'वैसे, यह टीम ठीक है। न्‍यूजीलैंड को उस पूल में रखा है, जहां भारत, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान भी है। अफगानितान भी इस टीम को प्रतिस्‍पर्धा देते हुए परेशान कर सकती है।' 

पूर्व भारतीय ओपनर ने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि कीवी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में उठने के लिए जानी जाती है। उन्‍होंने कहा, 'वो अच्‍छी टीम है। वह खुद को मैदान में झोंकते हैं और उनमें पहले आने की काबिलियत है। उन्‍होंने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप जीती और 2019 विश्‍व कप गंवाया क्‍योंकि मैच टाई हो गया था।'

न्‍यूजीलैंड के पास एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चमकने का मौका है। भारत में बड़े स्‍तर पर न्‍यूजीलैंड ने सफलता का स्‍वाद चखा है। 

न्‍यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचना मुश्किल: चोपड़ा

आकाश चोपड़ा को पूरा भरोसा नहीं है कि न्‍यूजीलैंड की टीम टी20 विश्‍व कप 2021 फाइनल में पहुंचेगी। चोपड़ा ने कहा, 'मुझे इस बार शक है कि न्‍यूजीलैंड पोडियम फिनिश करेगी। जी हां, वो हर किसी को आश्‍चर्यचकित करना जानते हैं, लेकिन ये यूएई की स्थिति है। मुझे पाकिस्‍तान और भारत के मौके इस ग्रुप में ज्‍यादा ब्राइट लग रहे हैं।'

43 साल के चोपड़ा ने कहा कि न्‍यूजीलैंड की टीम ने सभी क्षेत्र लगभग कवर किए हैं, लेकिन यूएई की स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर उन्‍हें थोड़ी मुश्किल हो सकती है। चोपड़ा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से न्‍यूजीलैंड की टीम संघर्ष करेगी। ऑस्‍ट्रेलिया के समान यह टीम मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास मैच विनर है, लेकिन क्‍या ये जीतेंगे?' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल