लाइव टीवी

शाहिद अफरीदी ने कहा था- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय क्रिकेटर ने बोलती की बंद

Updated Jul 06, 2020 | 21:03 IST

Aakash Chopra reply to Shahid Afridi's remark: पूर्व पाक कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत-पाकिस्‍तान प्रतिद्वंद्विता पर बयान देकर विवादों को जन्‍म दिया। इस पर आकाश चोपड़ा ने दिया तगड़ा जवाब।

Loading ...
शाहिद अफरीदी
मुख्य बातें
  • शाहिद अफरीदी ने भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता पर बयान देकर विवादों को जन्‍म दिया
  • अफरीदी ने दावा किया था कि पाकिस्‍तान से हारने के बाद भारतीय टीम माफी मांगती थी
  • आ‍काश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब शो पर अफरीदी को तगड़ा जवाब दिया है

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी विवादों के पसंदीदा व्‍यक्ति हैं। 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बावजूद अफरीदी नियमित अंतराल में सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में कोविड-19 से ठीक होने वाले अफरीदी ने एक बार फिर भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर बयान देकर विवादों को जन्‍म दे दिया है। सावेरा पाशा के साथ यूट्यूब पर बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा था, 'हमें भारत के खिलाफ हमेशा खेलने में मजा आया। हमने उन्‍हें कई बार मात दी। हमने उन्‍हें इतनी बार मात दी कि वह मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे।'

पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर की इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर खिल्‍ली उड़ी। भारतीय क्रिकेट फैंस ने अफरीदी को जमकर लताड़ लगाई। हाल ही में पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अफरीदी के दावों का करारा जवाब दिया।

चोपड़ा ने कहा, 'दुनिया के दिग्‍गज दिमाग वाले कुछ लोगों ने कहा कि जब सांप काटे तो उसका इलाज होता है, लेकिन गलतफहमी का कोई इलाज नहीं है। अफरीदी के समय में परिदृश्‍य संतुलित था। इसके बाद भारत के पक्ष में नतीजे आने लगे थे। अगर मौजूदा दृश्‍य को देखें तो फर्क है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अगर विश्‍व कप रिकॉर्ड्स देखें तो आपको पता चलेगा कि भारतीय टीम काफी आगे निकल गई है। आप हमेशा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल याद रखते हैं, लेकिन उस टूर्नामेंट में भी भारत ने पाकिस्‍तान को एक बार मात दी थी। भारतीय टीम का हावीपन अलग तरह का है। जब टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया गई, तो उन्‍होंने वहां कंगारुओं को मात दी। जब पाकिस्‍तान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया गई, तो वहां बड़े अंतर से हारी। दोनों टीमों के बीच बड़ा फर्क है।'

भारत और पाकिस्‍तान के बीच इतने सालों की प्रतिद्वंद्विता की बात करें तो टीम इंडिया का हावीपन 1990 के समय से होने लगा। विश्‍व कप में भारतीय टीम ने अब तक हर बारी पाकिस्‍तान को मात दी। मौजूदा दृश्‍य में भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्‍तान से बेहतर है, जिसमें महिला क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है। भारत और पाकिस्‍तान के बीच अंतिम भिड़ंत 2019 विश्‍व कप में हुई, जहां विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने डीएलएस प्रणाली के आधार पर पाकिस्‍तान को 89 रन से मात दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल