लाइव टीवी

आरोन फिंच ने IND-AUS के खिलाड़‍ियों की बनाई वनडे XI, इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर किया हैरान

Updated Jun 05, 2020 | 13:46 IST

Aaron Finch names his IND-AUS combined Odi XI: आरोन फिंच ने रोहित शर्मा को नजरअंदाज करते हुए पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज एडम गिलक्रिस्‍ट को चुना। जानिए फिंच ने किसे चुना।

Loading ...
आरोन फिंच और रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • आरोन फिंच ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की मिश्रित वनडे एकादश टीम चुनी
  • आरोन फिंच ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को नहीं चुनकर हैरान किया
  • आरोन फिंच ने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में किसी का नाम नहीं लिया

नई दिल्‍ली: ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की संयुक्‍त वनडे एकादश चुनी है और इसमें से ओपनर रोहित शर्मा को नजरअंदाज करके फिंच ने फैंस को हैरान कर दिया है। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जमाए हैं। रोहित शर्मा ने पिछले साल वनडे विश्‍व कप में रिकॉर्ड पांच शतक जमाए और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने। बहरहाल, आरोन फिंच ने क्रिकेट फैंस को हैरान करते हुए रोहित शर्मा की जगह पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को चुना। सहवाग के साथ ओपनिंग जोड़ीदार एडम गिलक्रिस्‍ट होंगे।

आरोन फिंच ने कहा, 'वीरेंद्र सहवाग मेरी पहली पसंद होंगे। वह बहुत हावी होकर खेलते हैं। जब उनका बल्‍ला चलता है, तो फिर मैच जल्‍दी खत्‍म होता है। मैं रोहित शर्मा के साथ जाना चाहता था क्‍योंकि उनके रिकॉर्ड शानदार है। मगर मैं वीरेंद्र सहवाग के साथ एडम गिलक्रिस्‍ट को ओपनिंग करते हुए देखना चाहता हूं। इसलिए ओपनिंग के रूप में मैं वीरू-गिली को चुनता हूं।'

मिडिल ऑर्डर में पोंटिंग-कोहली एकसाथ

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'मैं तीसरे नंबर की जिम्‍मेदारी रिकी पोंटिंग और चौथे की विराट कोहली को सौंपना चाहूंगा। चार पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं। पांचवें और छठें क्रम के लिए मैं हार्दिक पांड्या व एंड्रयू साइमंड्स को आजमाना चाहूंगा।' कंगारू कप्‍तान ने मैच फिनिशर के रूप में एमएस धोनी को चुना है। यह पूछने पर कि विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी वो एडम गिलक्रिस्‍ट या एमएस धोनी में से किसे सौंपेगे? तो उन्‍होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता।

फिंच ने कहा, 'एमएस धोनी दबाव में शांत रहना जानते हैं। चाहे आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, वह टीम को मुश्किल से बाहर निकालते हैं। अगर टीम के तीन विकेट 10 रन पर गिर गए हो तो वो तब भी रन बनाते हैं। अगर टीम लक्ष्‍य का पीछा कर रही है, तो उन्‍हें मैच जिताने का तरीका पता है।'

स्पिनर पर उलझन

फिंच को अपने गेंदबाजी आक्रमण को चुनने में थोड़ी उलझन हुई। वो यह तय नहीं कर पाए कि स्पिनर के रूप में किसे चुने। उन्‍होंने कहा, 'मैं ग्‍नेल मैक्‍ग्रा, ब्रट ली और जसप्रीत बुमराह को अपनी पेस तिकड़ी के रूप में रखूंगा।' स्पिनर के बारे में बात करते हुए फिं ने कहा, 'ब्रेड हॉग का रिकॉर्ड शानदार है। मुझे हरभजन सिंह या रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसे चुनना चाहिए। जो बल्‍लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर ले। मैं निर्णय नहीं ले पा रहा हूं। किसे चुनूं। मैं खिलाड़‍ियों को पसंद करता हूं, लेकिन चयन करना मुश्किल है।'

आरोन फिंच ऑल टाइम भारत-ऑस्‍ट्रेलिया XI इस प्रकार है:  वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्‍ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, एंड्रयू साइमंड्स, एमएस धोनी, ब्रेट ली, (स्पिनर), ग्‍लेन मैक्‍ग्रा और जसप्रीत बुमराह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल