लाइव टीवी

अगर टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍थगित हुआ तो क्‍या वापसी करेंगे? एबी डिविलियर्स ने दिया ये जवाब

Updated Apr 13, 2020 | 14:14 IST

AB de villiers on his international comeback: कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई क्रिकेट इवेंट्स रद्द या फिर स्‍थगित किए गए हैं। मगर अब तक टी20 वर्ल्‍ड कप के कार्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ है।

Loading ...
एबी डिविलियर्स
मुख्य बातें
  • अगर टी20 विश्‍व कप स्‍थगित हुआ तो डिविलियर्स को अंतरराष्‍ट्रीय वापसी का भरोसा नहीं
  • अब तक इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्‍व कप के कार्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ
  • अपनी वापसी पर एबीडी ने कहा कि भविष्‍य के छह महीने नहीं देखकर चल सकता

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह इस साल टी20 विश्‍व कप में राष्‍ट्रीय टीम में वापसी को लेकर कोई गलत उम्‍मीद नहीं देना चाहते हैं। डिविलियर्स का मानना है कि कोरोना वायरस संकट के कारण इस साल टी20 विश्‍व कप स्‍थगित किया जा सकता है। कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई क्रिकेट प्रतियोगिताएं रद्द या फिर स्‍थगित कर दी गई हैं। मगर इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्‍व कप के कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

डिविलियर्स ने स्‍थानीय भाषा के अखबार से बातचीत में कहा, 'मैं भविष्‍य के छह महीने नहीं देख सकता। अगर टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए स्‍थगित होता है तो कई चीजें बदल जाएंगी। इस पल मुझे महसूस हो रहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए उपलब्‍ध रह सकता हूं, लेकिन तभी यह भी लगता है कि पता नहीं मेरा शरीर किस तरह होगा और उस समय मैं स्‍वस्‍थ्‍य होंगा या नहीं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं हो सकता है कि उस बिंदू तक पहुंच जाऊं कि कोच बाउचर को बोलूं कि खेलने के लिए तैयार हूं। मैं कोई भूमिका निभाना पसंद करूंगा, लेकिन हो सकता है कि खिलाड़ी बनकर नहीं खेल सकूं। मैं किसी भी तरह की टिप्‍पणी नहीं कर सकता और गलत उम्‍मीदें नहीं दे सकता हूं।'

टीम पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं एबीडी

डिविलियर्स ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहते क्‍योंकि उन पर पहले ये आरोप लग चुके हैं। उन्‍होंने कहा, 'अगर मैं 100 प्रतिशत फिट हुआ तो खेलने के लिए उपलब्‍ध रहूंगा। मगर मैं अगर फिट नहीं हूं तो नहीं खेलूंगा क्‍योंकि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं, जो 80 प्रतिशत फिट होने पर भी खेलना पसंद करे। मुझे ट्रायल्‍स में पहले खुद को साबित करना होगा और बाउचर को दिखाना होगा कि मैं अब भी बेहतर खिलाड़ी हूं। वह मेरा चयन करेंगे क्‍योंकि मुझे अपने से अगले वाले खिलाड़ी से बेहतर होना होगा। मैं उस तरह का इंसान नहीं जो सिर्फ इसलिए खेलना चाहता है क्‍योंकि यह उसकी इच्‍छा है।'

ऑस्‍ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 विश्‍व कप एबी डिविलियर्स के लिए आदर्श मंच साबित हो सकता है, लेकिन वह किसी तरह विवाद नहीं चाहते हैं, जो पिछले साल 50 ओवर विश्‍व कप के समय हुआ था। ऐसी रिपोर्ट्स आईं थी कि एबीडी ने वापसी की इच्‍छा जताई थी, लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई थी। स्‍टार बल्‍लेबाज ने कहा, 'मैं एक जवाब नहीं दे सकता क्‍योंकि पहले काफी बुरा लगा है। लोग फिर यही सोचेंगे कि मैंने अपने देश को पीठ दिखा दी। मैं ऐसे ही टीम में नहीं जा सकता। मुझे अपनी जगह के लिए काम करना होगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे लिए पिछले साल काफी निराशाजनक था जब लोगों ने सोचा कि मैं मानकर चल रहा हूं कि टीम में मेरे लिए जगह है। मैंने अपनी उपलब्‍धता दिखाई थी और टीम के लिए कुछ करना चाहता था, लेकिन मुझे विशेष उपचार की जरूरत नहीं थी।'

मार्क बाउचर को मिलेगा श्रेय

अगर डिविलियर्स वापसी करते हैं तो इसका श्रेय हेड कोच मार्क बाउचर को जाएगा, जिन्‍होंने स्‍टार बल्‍लेबाज को दोबारा अपने संन्‍यास पर विचार करने की सलाह दी थी। एबीडी ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी पर बाउची के प्रभाव को लेकर एक किताब लिख सकता हूं। मैंने मझांसी सुपर लीग में र्स्‍पाटंस के लिए बाउचर के अंडर में खेला। जब वह बात करते हैं तो मन में इज्‍जत आती है। बाउचर ने मुझसे कहा कि एक और मौका क्‍यों नहीं देते हो। मैंने हमेशा उनसे कहा कि मेरी जिंदगी बदल चुकी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल