नई दिल्ली: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस खिताबी में कर्नाटक के गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए फाइनल में हैट्रिक सहित पांच विकेट (5/34) चटकाए। उन्होंने 50वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। उनकी गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु की टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ढेर हो गई। आज अभिमन्यु का जन्मदिन भी है। वह वशुक्रवार को 30 साल के हो गए।
अभिमन्यु मिथुन विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह लिस्ट-ए क्रिकेट में कर्नाटक के लिए हैट्रिक लेने वाले भी पहले गेंदबाज हैं। उनके नाम अब रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे दोनों में हैट्रिक हो गई है। अभिमन्यु रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धिक मुरली कार्तिक हासिल कर चुके हैं। अभिमन्यु भारतीय टीम के लिए 5 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
अभिमन्यु ने हजारे ट्रॉफी फाइनल में अपना पहला शिकार अनुभवी भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (0) को बनाया। इसके बाद उन्होंने विजय शंकर (38) को पवेलियन भेजा। वहीं, अभिमन्यु ने 50वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान (27), एम मोहम्मद (10) और मुरुगन अश्विन (0) को क्रमश: आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।