लाइव टीवी

टीम इंडिया को मार्च में ये टीम घर में देने आएगी चुनौती, इतने मैचों की खेलेगी सीरीज

Updated Dec 14, 2021 | 13:08 IST

Afghanistan to tour India in March: अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम अगले दो सालों में काफी सीमित ओवर क्रिकेट खेलने वाली है, जिसमें टी20 और 50 ओवर का विश्‍व कप शामिल है। अफगानिस्‍तान इस दौरान तीन टेस्‍ट भी खेलेगा।

Loading ...
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • अफगानिस्‍तान ने अगले दो साल का अपना कार्यक्रम घोषित किया
  • अफगानिस्‍तान की टीम अगले दो सालों में काफी सीमित ओवर क्रिकेट खेलेगी
  • अफगानिस्‍तान की टीम मार्च में भारत दौरे पर आएगी

नई दिल्‍ली: अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के अगले दो साल का क्रिकेट कार्यक्रम घोषित हो गया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक अफगानिस्‍तान की टीम सीमित ओवर क्रिकेट में काफी मैच खेलेगी। इसमें 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप और 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप भी शामिल है। अफगानिस्‍तान को अगले दो साल में 37 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने है। इसके अलावा वो तीन टेस्‍ट मैचों में भी हिस्‍सा लेगी। इसके अलावा अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम एशिया कप और कई आईसीसी इवेंट्स में हिस्‍सा लेगी।

अफगानिस्‍तान क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्‍ट किया, 'हम 2022-23 के लिए अपना एफटीपी कार्यक्रम घोषित करके खुश हैं। इसमें 37 वनडे, 12 टी20 इंटरनेशनल और तीन टेस्‍ट शामिल हैं। इसके अलावा अगले दो साल में राष्‍ट्रीय टीम कई आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में हिस्‍सा लेगी।'

अफगानिस्‍तान की टीम अगले साल मार्च में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। अफगानिस्‍तान अपने क्रिकेट सीजन की शुरूआत जनवरी में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से करेगी। इसके बाद जिंबाब्‍वे के खिलाफ वो वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। मार्च भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अफगानिस्तान मई-जून में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।

इसके बाद अफगानिस्‍तान की टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वो 5 वनडे और एक टेस्‍ट खेलेगी। इसके बाद 2022 एशिया कप अगस्‍त-सितंबर में होगा, जिसके बाद 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा। अफगानिस्‍तान की टीम 2022 का अंत जिंबाब्‍वे के खिलाफ पूर्णकालिक सीरीज खेलकर करेगी। इस दौरे पर अफगानिस्‍तान की टीम दो टी20 इंटरनेशनल, दो टेस्‍ट और 5 वनडे खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल