लाइव टीवी

हो गया खुलासाः चोट नहीं बल्कि इस वजह से भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

Updated Mar 02, 2021 | 21:21 IST

Jasprit Bumrah marriage: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से अपने नाम वापस लेने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में भी बाहर रह सकते हैं। जानिए गेंदबाज की कब वापसी हो सकती है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
जसप्रीत बुमराह
मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था
  • तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेगा
  • अब बुमराह को वनडे सीरीज में भी आराम मिल सकता है

नई दिल्लीः हाल ही में भारतीय तेज गेंदाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट से अपने नाम वापस ले लिया था। बुमराह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड को 12 मार्च से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने है, जिसमें बुमराह को आराम दिया गया है। इसके बाद दोनों टीमों  23 मार्च से तीन मैचों की मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी। अब खबर सामने आ रही है कि बुमराह वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे। ताजा खबरों में खुलासा हुआ कि बुमराह शादी करने जा रहे हैं इसलिए छुट्टी पर गए हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह ने सूचित किया है कि वो शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने इसीलिए छुट्टी ली है ताकि वो इस खास दिन की तैयारियों के लिए अपने परिवार का साथ दे सकें।

अब सीधे आईपीएल में दिखेंगे बुमराह

इससे पहले, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बुमराह की भारतीय टीम में वापसी को ज्यादा समय लगेगा। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया है, जो संयोग से उनके गृहनगर अहमदाबाद में ही खेली जानी है। वहीं, बुमराह का वनडे सीरीज में भी लौटना मुश्किल है, जो पुणे में आयोजित होगी।'

कहा जा रहा है कि बुमराह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी अब सीधे आईपीएल 2021 में होगी, जिसका आगाज इंग्लैंड सीरीज समाप्त होने के बाद अप्रैल में होना है। वैसे, बता दें कि वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है।

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए 4 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चार विकेट झटके थे, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया। बुमराह को तीसरे टेस्ट में फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, उन्हें इस डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

भारत ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। गौरतलब है कि बुमराह ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 11 विकेट लिए और ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी टेस्ट में पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल