लाइव टीवी

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर खड़ी हुई बड़ी मुश्किल, बीसीसीआई जल्द उठा सकता है ये सख्त कदम

Updated Jan 09, 2022 | 13:36 IST

West Indies tour of India 2022: कोरोना मामलों के कारण भारत-वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। बीसीसीआई जल्द आयोजन स्थल कम करने जैसा सख्त कदम उठा सकता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो) @BCCI
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज का भारत दौरा 2022
  • तीन वनडे और तीन टी20 मैच होंगे
  • 6 फरवरी को पहला मैच खेला जाएगा

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामले को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के आयोजन स्थलों की संख्या कम कर सकता है। बोर्ड ने हालांकि इस मामले में अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया है। भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज की तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए मेजबानी करनी हैं। इसका आगाज छह फरवरी को अहमदाबाद में 50 ओवर के मैच से शुरू होगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है। यह लगातार बदलने वाली स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम उचित समय पर फैसला करेंगे।' अहमदाबाद के अलावा, जयपुर (नौ फरवरी), कोलकाता (12 फरवरी), कटक (15 फरवरी) विशाखापत्तनम (18 फरवरी) और तिरुवनंतपुरम (20 फरवरी) मैचों की मेजबानी करने वाले अन्य स्थान हैं।

यह भी पढ़ें: घरेलू टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड क्या करेगा?

देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, बोर्ड तीन स्थलाों पर छह मैचों की मेजबानी कर सकता है । मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को एक फरवरी को अहमदाबाद में आने के बाद तीन दिनों तक पृथकवास में रहना है। बीसीसीआई ने फिलहाल सभी बड़े घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल