लाइव टीवी

टी20 सीरीज में जीत के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को दिया नया नाम

Updated Nov 12, 2019 | 19:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar on team India: बांग्लादेश पर भारतीय टी20 टीम की शानदार सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Shoaib Akhtar

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के तीसरे व फाइनल मुकाबले में 30 रन से मात दी और सीरीज अपने नाम कर ली। पहला टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने उतार-चढ़ाव भरी इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के दम पर जैसे ये खिताब जीता, वो काबिलेतारीफ रहा। दुनिया भर में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इससे अछूते नहीं है। अख्तर ने भी टीम इंडिया की तारीफ की और एक खास नाम भी दे डाला।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आए दिन अपनी बातें सामने रखने वाले पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की शानदार जीत पर भी बयान दिया। उन्होंने अपने वीडियो में टीम इंडिया व कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की और भारतीय टीम को इस खेल का 'बॉस' (BOSS) करार दिया। शोएब ने इस वीडियो में कहा, 'भारत ने साबित किया कि मैच में 'बॉस' कौन है। बेशक भारत ने पहला मैच गंवाया लेकिन उसके बाद सीरीज में लाजवाब वापसी की। खासतौर पर रोहित शर्मा के दम पर।'

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे और दूसरे मुकाबले में उन्होंने धुआंधार अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम की सीरीज में वापसी भी कराई। रोहित शर्मा पर शोएब अख्तर ने कहा, 'रोहित शर्मा बेहद प्रतिभाशाली है। वो जब चाहे रन बना सकता है। मैंने सोचा था कि तीसरा टी20 रोचक होगा। बांग्लादेश को उसके संघर्ष के लिए शाबाशी लेकिन भारत बेहतर टीम साबित हुई।'

शोएब अख्तर ने बांग्लादेशी टीम के बारे में कहा, 'बांग्लादेश कोई सामान्य टीम नहीं है। हमें याद रखना होगा कि टाइगर्स किसी भी टीम के सामने घुटने टेकने वाले नहीं हैं।' इसके अलावा शोएब ने तीसरे मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर की तारीफ करते हुए कहा, 'वो मध्यम तेज गति और सीम बॉलिंग का मिश्रण है और उसने हैट्रिक लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।'

भारत और बांग्लादेश की टीमें अब क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर को इंदौर में होगा। उसके बाद 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाएगा जो कि दोनों देशों के टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल