लाइव टीवी

जिस मुंबई में लिया जन्‍म, वहीं 10 विकेट लेकर इतिहास रचने के बाद जानिए एजाज पटेल ने क्‍या कहा

Updated Dec 04, 2021 | 16:29 IST

Ajaz Patel statement after taking 10 wickets: न्‍यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस बड़ी उपलब्धि के बाद जानिए पटेल ने क्‍या कहा।

Loading ...
एजाज पटेल
मुख्य बातें
  • एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा
  • एजाज पटेल टेस्‍ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने
  • एजाज पटेल ने इतिहास रचने के बाद कहा कि यह बहुत विशेष है

मुंबई: न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें।

अपने माता पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिये। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली।

पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है। मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की।'

उन्होंने कहा, 'मेरे लिये यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिये ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिये भी। मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं। साथ ही मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं।'

यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किये, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था, तो उन्होंने कहा, 'कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल