लाइव टीवी

सचिन तेंदुलकर ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल जाएगी बाजी 

Updated Dec 27, 2020 | 23:52 IST

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि कैसे पलट सकती है मैच में बाजी।

Loading ...
सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल पर दी है अपनी प्रतिक्रिया
  • उन्होंने छठे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को बताया है अहम
  • सचिन ने बताया है कि कैसे पलट सकती है बाजी

मेलबर्न: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लगता है कि रविवार को एमसीजी टेस्ट में भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है। भारत ने दूसरे दिन रहाणे और जडेजा के बीच हुई 104 * रन की साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 277 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रहाणे 104* और जडेजा 40* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

गेम चेंजर साबित हो सकती है रहाणे जडेजा की साझेदारी
ऐसे में सचिन का मानना है कि रहाणे और जडेजा की साझेदारी मैच में गेम चेंजर साबित हो सकती है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'शुभमन गिल ने पदार्पण में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अच्छी शुरूआत की और वह क्रीज पर भी सहज दिखा। अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है जो ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है। अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शॉट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे। उन्होंने अच्छी लय बनाये रखी।'

रहाणे ने की शानदार कप्तानी 
भारतीय गेंदबाजों ने शनिवार को मैच के शुरूआती दिन ही आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया था। ऐसे में तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'दूसरे टेस्ट में भारत के दो अच्छे दिन। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा और ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक दिया। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य ने शानदार काम किया और वास्तव में गेंदबाजी में कुछ स्मार्ट बदलाव किये जिसमें अच्छी तरह से क्षेत्ररक्षकों को सजाना भी शामिल है।'

200 रन की लीड से पलट जाएगा मैच 
भारत के पास मैच में अब कुल 82 रन की बढ़त हो चुकी है। रहाणे और जडेजा की साझेदारी अगर तीसरे दिन परवान चढ़ती है तो मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसलता जाएगा। पिच पर अभी से ही टर्न दिखाई देने लगा है। ऐसे में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच में उतरना टीम इंडिया के लिए सही निर्णय साबित हो सकता है। क्योंकि पहली पारी में 150 से 200 रन की बढ़त ही टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल