- करियर में 45वीं बार रहाण बने स्पिनर गेंदबाज का शिकार
- पुणे में 59 रन की पारी खेलने के बाद केशव महाराज की गेंद पर लपके गए
- स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में है सबसे ज्यादा आउट होने के प्रतिशत
पुणे: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला वेस्टइंडीज दौरे से लगातार चल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रहाणे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को दो पारियों में उन्होंने 15, 27* रन की पारी खेली थी। इसके बाद पुणे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 59 रन बनाए।
पुणे में उन्होंने पिच पर टिककर बल्लेबाजी की और 168 गेंद का सामना करते हुए 59 रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े। उन्होंने 141 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वो अपनी पारी को तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचा पाते उससे पहले केशव महाराज ने उन्हें एक शानदार गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों लपकवा दिया। गेंद उसके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। इसी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी कमजोरी फिर उजागर हो गई।
स्पिन गेंदबाजी का सामना करना रहाणे के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहा है। वो एक बार फिर स्पिन गेंदबाज का शिकार होकर पवेलियन वापस लौटे। रहाणे अपने टेस्ट करियर में 91 पारियों में 45 बार स्पिन गेंदबाज का शिकार बने हैं। 75 से ज्यादा टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में स्पिन गेंदबाजों का शिकार बनने का प्रतिशत सबसे ज्यादा हो गया है। रहाणे करियर में 49.5 प्रतिशत बार स्पिनर का शिकार बने हैं। इस मामले में दूसरे पायदान पर नवाप पटौदी हैं। नवाब पटौदी टेस्ट करियर में 48.8 प्रतिशत स्पिन गेंदबाज का शिकार बने। वहीं तीसरे पायदान पर इशांत शर्मा हैं करियर में वो 42.2 बार स्पिनर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटे।
स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज(75+ पारियां)
अजिंक्य रहाणे 49.5
मंसूर अली खान पटौदी 48.8
इशांत शर्मा 42.2
विजय मांजरेकर 40.2
इरापल्ली प्रसन्ना 39.1
हरभजन सिंह 37.7