- अजिंक्य रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस की
- रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयार है
- भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया
साउथैम्प्टन: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का घमासान शुरू होगा। इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में रहाणे ने फाइनल को लेकर कई बातें की। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में बातचीत करते हुए रहाणे ने कहा, 'हम इसे किसी अन्य मैच की तरह समझकर खेलेंगे। हमारे लिए जरूरी है कि अच्छी शुरूआत करें। हम न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेंगे।'
साउथैम्प्टन में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा कि हम स्वतंत्र और निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'विरोधी टीम अलग है। रणनीति बिलकुल ही अलग होगी। हम अपने आप को दबाव में नहीं डालना चाहते हैं। हम स्वतंत्र होकर और निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं।' अजिंक्य रहाणे ने साउथैम्प्टन में पहले भी मुकाबले खेले हैं। वह काउंटी मैच भी यहां खेल चुके हैं।
साउथैम्प्टन में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए 31 साल के अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'मैं यहां हैंपशायर के साथ पहले भी खेल चुका हूं। मगर मैं वर्तमान में जीना चाहता हूं। डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाना अब मायने नहीं रखता। यह पुरानी बात हो चुकी है। मैं बिना दबाव के यानी खुलकर खेलना चाहता हूं।' अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन में अनिरंतरता के कारण उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी। एक समय मांग उठने लगी थी कि रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर करने का समय आ गया है।
मैं यहां आलोचनाओं के कारण ही हूं: रहाणे
बहरहाल, अजिंक्य रहाणे ने आलोचनाओं को अपनी सकारात्मक ऊर्जा में बदला और शानदार प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन की आलोचना पर रहाणे ने कहा, 'मैं आलोचना लेने को खुश हूं। भले ही लोग आलोचना करें या नहीं करे, मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मेरे लिए अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मैं आलोचनाओं या ऐसी चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकता हूं। इन्हीं आलोचनाओं के कारण आज मैं यहां हूं।'
भारतीय टीम में मूड काफी अच्छा है: रहाणे
यह पूछने पर अगर मौसम खराब हुआ तो टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी। इस पर जवाब देते हुए रहाणे ने कहा, 'अगर बारिश होगी तो लगातार होगी। इंग्लैंड में मौसम बहुत जल्दी बदलता है। हमें अपनी योजनाओं और तैयारी अच्छी रखनी पड़ेगी। एक बल्लेबाजी ईकाई रूप में हमें ध्यान देना होगा कि गेंदबाजों का सामना किस प्रकार करना है।'
वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलकर आ रही है। कीवी टीम को इसका कितना फायदा मिलेगा। इसका जवाब देते हुए भारतीय टेस्ट उप-कप्तान ने कहा, 'वो शानदार टीम है। हम उन्हें हल्के में नहीं लेने वाले हैं। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेले और उसे इसका फायदा मिला है। उनके सभी बेस कवर हैं। हमारे लिए जरूरी है कि अपनी टीम के साथियों का हौसला बढ़ाएं। हम विरोधी टीम के बारे में सोचने के बजाय, जो खेलने वाले हैं, उनका हौसला बढ़ाएंगे तो फायदा होगा।'
इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के मूड का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम में मूड को काफी अच्छा है। सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। हम लोग यहां निरंतर क्रिकेट खेलकर पहुंचे हैं। सभी लड़के उत्साहित हैं।'