इंदौरः भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के बाद अब बारी है लंबे प्रारूप यानी टेस्ट सीरीज की। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा जिसके लिए टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत की जिस दौरान उन्होंने ये भी भरोसा जताया कि अगर वो टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते रहे तो जल्द ही वो वनडे टीम में भी वापसी कर लेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'मुझे बस टेस्ट मैचों में अच्छा खेलना होगा, रन बनाते रहने होंगे और मुझे भरोसा है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर लूंगा। ये अपने आत्मविश्वास और भरोसे की बात है। मौजूदा समय को देखते हुए आगे बढ़ने में मुझे मदद मिलेगी, अगर मैं टेस्ट क्रिकेट में टीम में योगदान देता रहता हूं, मुझे पूरा भरोसा है कि वनडे टीम में भी लौट आऊंगा।'
टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहाणे ने ये भी बताया कि उनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में गुलाबी गेंदों से अभ्यास किया है ताकि एसजी गेंद की स्विंग का अभ्यास हो सके। रहाणे ने कहा, 'एनसीए में हमने गुलाबी गेंद के दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया। एक दिन में, दूसरा रात में। मेरे लिए ये काफी दिलचस्प रहा क्योंकि ये बिल्कुल अलग है। हमारा लक्ष्य ये जानने का था कि गेंद का व्यवहार कैसा रहता है। हमने राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की लेकिन फिलहाल हमारा ध्यान पूरी तरह से इंदौर टेस्ट पर केंद्रित है।'
जब रहाणे से ये पूछा गया कि क्या डे-नाइट टेस्ट मैच पर ओस का असर पड़ेगा, तो इस पर रहाणे ने कहा, 'देखिए वनडे क्रिकेट में आमतौर पर जब ओस (dew) गिरती है तो ये बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होता है लेकिन मुझे नहीं पता कि गुलाबी गेंद का व्यवहार ऐसी स्थिति में कैसा होगा। हमें इंतजार करना होगा ये देखने के लिए। हम कोलकाता में अभ्यास सत्र के बाद ही इसका अंदाजा लगा पाएंगे।' भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये दिन-रात्रि टेस्ट दोनों टीमों के इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।