लाइव टीवी

'आपको यहां मसाला नहीं मिलने वाला': अजिंक्‍य रहाणे ने पत्रकार की बोलती की बंद? जानें पूरा मामला

Updated Feb 12, 2021 | 15:42 IST

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने पहली टेस्‍ट में शिकस्‍त झेलने के बाद अपनी टीम के खिलाड़‍ियों की बॉडी लैंग्‍वेज पर टिप्‍पणी की थी। अब इस पर अजिंक्‍य रहाणे ने पत्रकार की बोलती बंद की।

Loading ...
अजिंक्‍य रहाणे
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने पहले टेस्‍ट के बाद कहा था कि हमारी बॉडी लैंग्‍वेज दमदार नहीं थी
  • अजिंक्‍य रहाणे से जब पत्रकार ने विराट के बयान पर जवाब मांगा तो करारा जवाब मिला
  • रहाणे स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि विराट कोहली उनके कप्‍तान हैं और वह उनकी इज्‍जत करते हैं

चेन्‍नई: टीम इंडिया ने सफल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद चेन्‍नई में इंग्‍लैंड का सामना किया, जहां पहले टेस्‍ट में उसे 227 रन की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। ऐसी उम्‍मीद की जा रही थी कि ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया विश्‍वास से भरी होगी और वह इंग्‍लैंड की धज्जियां उड़ा देगी, लेकिन अपेक्षाओं के मुताबिक चीजें नहीं हो सकी। ऑस्‍ट्रेलिया में टीम का नेतृत्‍व अजिंक्‍य रहाणे ने किया था और कप्‍तान विराट कोहली की उपस्थिति का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

हालांकि, जब कोहली वापस आए तो फैंस को भारतीय टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। चेन्‍नई में भारतीय टीम धराशायी हुई। पहले मैच के बाद टीम प्रबंधन पर कई सवाल दागे गए। इस बारे में कई सवाल खड़े हुए कि दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलेगी और टीम कहां कमजोर है। इसी दौरान विराट कोहली के बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी, जिसमें उन्‍हें अपने खिलाड़‍ियों की बॉडी लैंग्‍वेज के बारे में बात की थी।

कोहली ने पहले टेस्‍ट के बाद कहा था, 'हमारी बॉडी लैंग्‍वेज और जोश में कमी थी। दूसरी पारी में हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर था। बल्‍ले से पहली पारी के दूसरे हाफ में हमने अच्‍छा किया, पहले चार बल्‍लेबाजों ने निराश किया।'

रहाणे ने पत्रकार को नहीं दिया 'मसाला' 

टीम इंडिया के उप-कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने दूसरे टेस्‍ट की पूर्व संध्‍या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में हिस्‍सा लिया, जहां उन्‍होंने टीम से संबंधित कई विषयों पर बातचीत की। रहाणे से कोहली के बयान से संबंधित भी प्रश्‍न किया गया, जिसमें टीम सदस्‍यों के बॉडी लैंग्‍वेज पर बात कही गई थी। हालांकि, रहाणे को पत्रकार का यह सवाल रास नहीं आया और उन्‍होंने तुरंत जवाब दिया- 'जी हां, यह सच है कि कभी खिलाड़ी के पास मैदान में ऊर्जा नहीं होती। ऐसा इसलिए नहीं कि कप्‍तान बदल गया है। अगर आपको मसाला चाहिए, तो यहां नहीं मिलने वाला।'

यह स्‍पष्‍ट है कि अजिंक्‍य रहाणे को उनकी कप्‍तानी की शैली के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर रहाणे की कप्‍तानी की जमकर तारीफ हुई। कई लोगों ने मांग की है कि सौम्‍य और शांत व्‍यवहार के कारण रहाणे को नियमित टेस्‍ट कप्‍तान बना देना चाहिए। हालांकि, रहाणे खुद भी स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि विराट कोहली उनके कप्‍तान हैं और वो उनका काफी सम्‍मान करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल