लाइव टीवी

कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए टीम सेलेक्‍शन से भी बड़ी चुनौती क्‍या है? पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया खुलासा

Updated Feb 04, 2022 | 18:21 IST

Ajit Agarkar on Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आगामी दो वर्ल्‍ड कप तक खुद को फिट रखने की होगी। रोहित शर्मा वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलेंगे।

Loading ...
रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा आगामी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेंगे
  • अगरकर ने कहा कि रोहित को अगले दो साल तक फिट रहना जरूरी
  • अगरकर के मुताबिक रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है

नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि भारत के सफेद गेंद के नये कप्तान रोहित शर्मा के लिये सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया। बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गयी।

अगरकर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिये एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है।' टी20 विश्व कप इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा जबकि वनडे वर्ल्‍ड कप अगले साल होगा। अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए और उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान कोहली और एमएस धोनी के लिये भी कारगर रही थी।

अगरकर ने कहा, 'इसलिये रोहित शर्मा के लिये चुनौती - मेरी राय में - फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्व कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है क्योंकि आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो - यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे।'

रोहित हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा था क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे। 

हैमस्ट्रिंग की समस्या बार बार उभरती रहती है जिसके कारण उन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे जो छह फरवरी से अहमदाबाद में वनडे के साथ शुरू हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल