लाइव टीवी

IND vs ENG: ऐतिहासिक पार्टनरशिप से इन दो अंग्रेजों ने तोड़ दिया भारत का दिल और सपना, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated Nov 10, 2022 | 16:58 IST

Alex Hales and Jos Buttler Partnership, India vs England T20 World Cup Semi-Final: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने मैच को एकतरफा बनाते हुए भारत को मात दी और इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचा दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत बनाम इंग्लैंडः एलेक्स हेल्स और जोस बटलर
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड टी20 विश्व कप सेमीफाइनल
  • इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच, फाइनल में बनाई जगह
  • एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की यादगार साझेदारी ने भारत की उम्मीदें तोड़ीं

India vs England (IND vs ENG) T20 World Cup 2022 Semi-Final: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने मिलकर इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। ये थी एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की सलामी जोड़ी जिसने तोड़ डाला करोड़ों भारतीय फैंस का सपना।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एडिलेड के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शुरुआत में उसकी पारी लड़खड़ा गई थी। लेकिन फिर भी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने किसी तरह एक सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया। भारत ने 6 विकेट खोते हुए 168 रनों का स्कोर बना दिया।

एकतरफा अंदाज में मिला जवाब

जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही लय पकड़कर रखी और उसके दोनों ओपनर्स एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पूरी रफ्तार के साथ इंग्लैंड को 16 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं गिरा सके। एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 170 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।

बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इसी के साथ टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है। जी हां, उनके बीच हुई 170 रनों की अटूट साझेदारी टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है किसी भी विकेट के लिए। इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो की जोड़ी के नाम दर्ज था जिन्होंने इसी विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ वो रिकॉर्ड बनाया था।

टी20 विश्व कप की 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

1. जोस बटलर-एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - भारत के खिलाफ (2022) - 170 रन

2. क्विंटन डी कॉक-राइली रूसो (द.अफ्रीका) - बांग्लादेश के खिलाफ (2022) - 168 रन

3. जयवर्धने-संगकारा (श्रीलंका) - वेस्टइंडीज के खिलाफ (2010) - 166 रन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल