लाइव टीवी

स्‍टार ऑलराउंडर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्‍यवाद, उनके देश पहुंची कोविड-19 वैक्‍सीन

andre russell
Updated Mar 18, 2021 | 16:03 IST

Andre Russell: मार्च में, एंटीगुआ और बारबुडा ने COVID-19 टीकों की 1,75,000 खुराक प्राप्त की, जिसमें से 40,000 को 'वैक्सीन मैत्री' पहल के तहत देश को दान किया गया था।

Loading ...
andre russellandre russell
आंद्रे रसेल
मुख्य बातें
  • वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमैका में कोरोना वायरस वैक्‍सीन्‍स भेजी हैं
  • रसेल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करके भारत के प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया

नई दिल्‍ली: वेस्‍टइंडीज और कोलकाता नाइटराइडर्स के स्‍टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमैका में कोरोना वायरस वैक्‍सीन भेजने के लिए धन्‍यवाद दिया है। रसेल ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय उच्‍चायोग को बड़ा धन्‍यवाद देना चाहता हूं। वैक्‍सीन यहां आ चुकी हैं और हम बहुत उत्‍साहित हैं। मैं दुनिया को दोबारा नॉर्मल में लौटते हुए देखना पसंद करूंगा। जमैका के लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि भारत और जमैका अब भाई हैं। मैं इसकी सराहना करता हूं और सभी लोग वहां सुरक्षित रहे।'

इस महीने की शुरूआत में जमैका ने भारत द्वारा  50,000 कोविड-19 वैक्‍सीन के डोज भेजने के लिए शुक्रियाअदा किया था। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा था, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को, हमें भारत सरकार द्वारा दान की गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली। हम इस अति-आवश्यक समर्थन के लिए सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हैं।'

8 मार्च को भारत में बनी वैक्‍सीन जमैका में वैक्‍सीन मैत्री पहल के तहत पहुंची। पिछले सप्‍ताह पूर्व कैरेबियाई खिलाड़‍ियों विव रिचर्ड्स, रिची रिचर्डसन, जिमी एडम्‍स और रामनरेश सरवन ने पीएम मोदी का शुक्रियाअदा किया था, जिन्‍होंने वैक्‍सीन मैत्री पहल के अंतर्गत कैरेबियाई देशों में कोविड-19 वैक्‍सीन भेजकर मदद की। मार्च में, एंटीगुआ और बारबुडा ने COVID-19 टीकों की 1,75,000 खुराक प्राप्त की, जिसमें से 40,000 को 'वैक्सीन मैत्री' पहल के तहत देश को दान किया गया था।

रिचर्ड्स ने गयाना में भारतीय उच्‍चायोग द्वारा ट्विटर पर पोस्‍ट किए वीडियो में कहा था, 'मैं भारत को हमारे देश में किए गए अद्भुत योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो टीका है। एंटीगुआ और बारबाडोस के लोगों की ओर से हम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। हम आगे देखते हैं, भविष्य में भी, निरंतर संबंध। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय उच्चायोग को बहुत-बहुत धन्यवाद। हम भारत के सभी लोगों को इस तरह के इशारे के लिए धन्यवाद देते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल