लाइव टीवी

'रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करो, आधी भारतीय खत्‍म', अफगानिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का बयान

Updated Sep 16, 2022 | 14:48 IST

Asghar Afghan on Indian batters: अफगानिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान असगर अफगान ने कहा कि दुनिया की कोई विरोधी टीम जब भारत के खिलाफ खेले तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्‍दी आउट करने की कोशिश करे। अफगान के मुताबिक इन दोनों बल्‍लेबाजों को आउट करने का मतलब आधी भारतीय टीम को आउट करना है।

Loading ...
रोहित शर्मा और विराट कोहली
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्‍लेबाज
  • दोनों बल्‍लेबाजों ने वनडे मैचों में करीब 10,000 रन बनाए हैं
  • विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अपना फॉर्म हासिल किया

नई दिल्‍ली: विराट कोहली और रोहित शर्मा न सिर्फ भारत बल्कि विश्‍व क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं। इन दोनों ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में निरंतर रन बनाए और मैच विजेता रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में ये दोनों बल्‍लेबाज सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में टॉप-2 पर काबिज हैं। वनडे में ये 10 हजार के करीब रन बना चुके हैं। रोहित और विराट ने आस-पास ही भारतीय टीम के लिए डेब्‍यू किया था और शुरूआती कुछ सालों में अपनी जगह स्‍थापित करने के लिए संघर्ष किया था। अब एक दशक के ऊपर का समय हो चुका है और दोनों टीम के नियमित खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह स्‍थापित कर चुके हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली में ऐसी क्षमता है कि चंद लम्‍हों में विरोधी टीम के हाथों से मैच छीन सकते हैं। तो जब भी कोई टीम भारत के खिलाफ मैच खेलती है तो इन दोनों को संभालने के लिए अलग रणनीति के साथ उतरती है। दोनों टॉप ऑर्डर में खेलते हैं तो विरोधी टीम के लिए इन्‍हें जल्‍दी आउट करना जरूरी हो जाता है क्‍योंकि अगर इन्‍होंने क्रीज पर समय बिताया तो फिर विरोधी टीम के पास वापसी करने के मौके कम ही बचते हैं। दोनों बल्‍लेबाजों को बड़ी पारी खेलना पसंद है और यह विरोधी टीम को ज्‍यादा परेशान करता है।

अफगानिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान असगर अफगान के मुताबिक पूरी दुनिया की टीमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ समान रणनीति लेकर उतरती हैं कि अगर इन दोनों को आउट कर लिया तो मानो आधी भारतीय टीम खत्‍म हो गई हो। अफगान ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के हवाले से बातचीत में कहा, 'जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो हमारी योजना रोहित और कोहली को जल्‍दी आउट करने की होती है। हम कहते हैं कि उन्‍हें आउट करने का मतलब आधी भारतीय टीम समाप्‍त। पूरी दुनिया इन दोनों बल्‍लेबाजों क खिलाफ इसी तरह की योजना बनाती है।'

अफगान ने आगे कहा, 'ये दोनों अकेले के दम पर मैच जिता सकते हैं। हमारी योजना उन पर शुरूआत में आक्रमण करने की होती है क्‍योंकि अगर शुरूआत में इनके विकेट नहीं लिए तो फिर उन्‍हें परेशान करना मुश्‍किल है। विशेषकर विराट कोहली। वो काफी व्‍यस्‍त खिलाड़ी है। जब क्रीज पर जम जाए तो उन्‍हें आउट करना मुश्किल है। हमारा मानना है कि अगर इन दोनों को जल्‍दी आउट कर लिया तो वनडे में भारत के 100-120 रन कम हो जाते हैं और टी20 इंटरनेशनल में 60-70 रन कम होते हैं।'

रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्‍न एशिया कप में दमदार प्रदर्शन नहीं किया था। अफगानिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का मानना है कि भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण रवींद्र जडेजा का चोटिल होना रहा, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ा। उन्‍होंने कहा, 'कागज पर एशिया कप जीतने की सर्वश्रेष्‍ठ टीम भारत थी। उनका संतुलन शानदार था। मगर शायद उन्‍होंने कुछ चीजें हल्‍के में ली या प्रमुख कारण बाहर होने का रहा रवींद्र जडेजा का चोटिल होना। इससे टीम के संतुलन पर गहरा असर पड़ा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल