Asia Cup 2022 India vs Pakistan Match: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा रविवार (28 अगस्त, 2022) को पाकिस्तान के खिलाफ हुए महा-मुकाबले में बल्लेबाजी के मोर्चे पर कुछ खास कमाल न दिखा पाए। दुबई में एशिया कप 2022 के तहत खेले गए इस मैच में वह ओपनिंग करने करते उतरे थे, मगर बदकिस्मती से उनका बल्ला न चल सका। वह इस दौरान सिर्फ तीन ओवर ही खेल सके, जिसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
शर्मा ने 18 गेंदों पर टीम के लिए 12 रन बनाए, जिसमें एक छक्का भी शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 66.67 का रहा। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज की बॉल पर वह इफ्तिखार अहमद को अपना कैच गंवा बैठे। हालांकि, सबसे रोचक बात यह है कि वह इस मैच में एक तरह से फ्लॉप होकर भी टी-20 इंटरनेशनल में रन बंटोरने वाले टॉप बल्लेबाज बन गए।
दरअसल, उन्हें न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को इस मामले में पछाड़ने के लिए महज 11 रन चाहिए थे, जबकि इस मैच में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 12 रन जुटाए। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वालों के रिकॉर्ड की बात करें तो 2007-2022 तक 133 मैच में 125 पारियां खेलने वाले शर्मा के नाम कुल 3499 रन दर्ज हैं, जिनमें उनका टॉप स्कोर 118 है।
रिकॉर्ड में 3497 रनों के साथ दूसरे नंबर पर कीवी बैट्समैन गुप्टिल, तीसरे पायदान पर भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (3343 रन), चौथे नंबर पर आयरलैंड के पीआर स्टर्लिंग (3011), पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एजे फिंच (2855 रनों के साथ) और छठी रैंक पर पाकिस्तान के मौजूदा कैप्टन बाबर आजम (2696 रन) हैं।