लाइव टीवी

"मैं सिर्फ भारत को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मान रहा हूं", एशिया कप से पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Updated Aug 21, 2022 | 08:00 IST

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 28 अगस्‍त को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर भिड़ंत होगी। पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज आसिफ अली ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Loading ...
आसिफ अली
मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच 28 अगस्‍त को होगा मुकाबला
  • आसिफ अली एशिया कप के लिए पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा हैं
  • पाकिस्‍तान ने 2012 से एशिया कप खिताब नहीं जीता है

लाहौर: पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज आसिफ अली ने यूएई में होने वाले एशिया कप से पहले कहा कि वो सभी टीमों को बराबर मानकर चलेंगे। अली ने कहा कि एशिया कप में पाकिस्‍तान के लिए भारत को हराना उतना ही महत्‍वपूर्ण है, जितना कि अन्‍य टीमों को मात देना। भारत और पाकिस्‍तान के बीच 28 अगस्‍त को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। आसिफ के हवाले से जियो न्‍यूज ने कहा, 'मैं बस भारत को ही प्रतिद्वंद्वी नहीं मानकर चल रहा हूं। मेरा ध्‍यान सभी टीमों पर है। हमें विरोधी पर ध्‍यान नहीं देना है बल्कि अपने अच्‍छे क्रिकेट खेलने पर ध्‍यान लगाना है।'

आसिफ अली अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। यह वो पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में दिखा चुके हैं, जहां पाकिस्‍तान ने लगातार पांच मैच जीते थे। आसिफ निचले मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और बड़े शॉट्स लगाते हैं। उन्‍होंने कहा कि अपनी शक्तिशाली बल्‍लेबाजी पर उन्‍होंने काफी काम किया है। आसिफ अली ने कहा, 'मैंने अपने शॉट चयन पर ध्‍यान दिया और ऑफ सीजन में अपनी पावर हिटिंग में सुधार किया। लोगों को आगामी मैचों में मेरी पावर हिटिंग में सुधार दिखेगा।'

बहरहाल, एशिया कप से पहले पाकिस्‍तान को जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफरीदी को श्रीलंका दौरे पर टेस्‍ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उन्हें डॉक्टरों ने 4 से 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। शाहीन का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। वो पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी की रीढ़ है उनके द्वारा दी गई शुरुआत का फायदा टीम को मिलता है। ऐसे में उनकी कमी निश्चित तौर पर टीम को खलेगी। 

पीसीबी की सलाहकार समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञ ने शाहीन के हालिया स्कैन की रिपोर्ट को देखने के बाद और आराम करने की सलाह दी है। इस वजह से वो दो बड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं। शाहीन ने अपना रीहैब पूरा कर लिया है ऐसे में वो टीम के साथ रहेंगे। लेकिन पीसीबी उनके बदले शामिल किए खिलाड़ी के नाम का ऐलान जल्दी ही करेगा। 

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल