लाइव टीवी

ऑस्ट्रेलिया आखिरकार माना! टीम इंडिया की इस रणनीति से स्मिथ और लाबुशेन को हो रही है परेशानी

Updated Dec 31, 2020 | 14:57 IST

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया यह मानने को मजबूर हो गया है कि भारत की रणनीति से स्टीव स्मिथ और लाबुशेन को परेशानी हो रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ

मेलबर्न: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसानी से हार का सामना करने के बाद मेलबर्न में धमाकेदार वापसी करने वाली भारतीय टीम के लिए एक बाद सुखद रही है कि उसके गेंदबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे दो धाकड़ बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने में सफल रहे हैं। दोनों के लिए टीम इंडिया ने जो रणनीति बनाई है वो बेहद कारगर रही है और ये बात अब ऑस्ट्रेलिया भी मानने को मजबूर हो गया है। 

स्मिथ और लाबुशेन को नहीं दिए हैं हाथ खोलने के मौके
भारत ने अबतक स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशैन को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए हैं। लेग स्टम्प पर गेंद डालने की रणनीति से इन दोनों को अभी तक बांधे रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने भी इस बात को माना है कि स्मिथ और लाबुशेन संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं स्मिथ पर कोई भी राय बनाने में जल्दबाजी नहीं करूंगा। हां, यह सच है कि वह इस सीरीज में अभी तक चले नहीं हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शुरुआती चार गेंदें जो उन्होंने खेली थीं उनमें काफी मजबूत दिख रहे थे। नेट्स पर भी वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।'

दोनों बल्लेबाजों के साथ नहीं है तकनीक का मुद्दा
उन्होंने कहा, 'भारत ने जिस तरह से रणनीति बनाई है और इन दो खिलाड़ियों को जिस तरह से काबू किया है, खासकर लेग साइड थ्योरी के साथ, इस समय मेरे लिए यह सवाल है। मुझे लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को कुछ बेहतर करना होगा। मुझे नहीं लगता कि यह तकनीक का मुद्दा है। वह तकनीकी तौर पर अच्छी स्थिति में हैं। लेकिन यह ज्यादा रन करने की बात है और वह किस तरह से इन रणनीतियों से बाहर निकलते हैं, इस पर हम बात कर रहे हैं।'

लगातार फील्डिंग बदलने से असमंजस में पड़ जाता है बल्लेबाज 
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने कहा कि लगातार फील्डिंग बदलने से बल्लेबाज असमंजस में पड़ जाता है। उन्होंने कहा, 'हम नेट्स पर इस पर काम कर रहे हैं। टेस्ट मैच का जो पांचवां दिन होता, उस दिन हम नेट्स पर मेहनत कर रहे थे। इस पर चर्चा चल रही है। यह किसी एक चीज को लेकर नहीं होगा। उनकी रणनीति लगातार बदलती रहती हैं। कई बार वह दो खिलाड़ी रखते हैं, कई बार वह लेग गली रखते हैं। कई बार वह बॉक्स मिडविकेट के साथ जाते हैं। हमने स्मिथ और लाबुशैन से कहा कि वह इन चीजों को पढ़ें।'

एमसीजी की पहले दिन की विकेट ने किया हैरान
मैक्डोनाल्ड ने कहा कि वह पहले दिन एमसीजी की पिच को देखकर हैरान रह गए थे जो स्पिनरों की मदद कर रही थी। उन्होंने कहा, 'हम सभी को जिस एक चीज ने हैरान किया वो पहले दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की विकेट थी। हम उम्मीद नहीं कर रहे थे कि विकेट स्पिन लेगी और पहले ही दिन एमसीजी में बड़ा योगदान निभाएगी। पिच के मुख्य हिस्से से वो ज्यादा बाउंस और स्पिन ले रही थी।'

स्टीव स्मिथ अबतक दो टेस्ट की चार पारियों में केवल 11 रन बना सके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 8 रन रहा है। वो तीन बार आउट हुए हैं और आर अश्निन ने दो बार उनका शिकार किया है। वहीं लाबुशेन चार पारी में 101 रन बना सके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा है। चार में से दो बार वो भी अश्निन का शिकार बने हैं। एक बार उमेश यादव ने और एक बार सिराज ने उन्हें आउट किया है। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल