लाइव टीवी

पूर्व दिग्गज ने कहा, एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया उड़ा देगा टीम इंडिया के परखच्चे 

Updated Dec 24, 2020 | 13:09 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने शनिवार से खेले जाने वाले टीम इंडिया और कंगारुओं के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को चेतावनी दी है।

Loading ...
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • 26 दिसंबर से एमसीजी में खेला जाएगा भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट
  • पहले टेस्ट में टीम इंडिया हुई थी अपने न्यूनतम स्कोर पर ढेर
  • इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की जमकर हुई थी आलोचना

मेलबर्न: पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर होने और फिर 8 विकेट से मैच गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बैकफुट पर है। वहीं विराट कोहली और मोहम्मद शमी के टीम से हटने के बाद टीम के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ऐसे में 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने टीम इंडिया को निशाने पर लिया है और कहा है कि एमसीजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके परखच्चे उड़ा देगी।
 
सहमी होगी टीम इंडिया, उड़ जाएगी धज्जियां
वॉर्न का मानना है कि एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी सहमी हुई होगी और आस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में उसकी धज्जियां उड़ा देगी। दूसरा मैच शनिवार से होगा जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे जो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए हैं। वॉर्न ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी धज्जियां उड़ा देगी।'

शमी की टीम इंडिया को खलेगी कमी
वॉर्न ने कहा, 'भारत के पास केएल राहुल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। युवा शुभमन गिल भी टीम में होगा। अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें पता ही है कि चेतेश्वर पुजारा क्या कर सकता है। मोहम्मद शमी का नहीं खेलना भी बड़ा नुकसान है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मेलबर्न में पिच उसकी गेंदबाजी के अनुकूल भी थी।'

भारतीय बल्लेबाजों के नहीं देना चाहिए पहले टेस्ट में सफलता का दोष
पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई लेकिन वॉर्न का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को दोष देने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तारीफ की जानी चाहिये। उन्होंने कहा, 'मैं आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय दूंगा जिन्होंने इतनी उम्दा गेंदबाजी की। चारों गेंदबाज और कैमरन ग्रीन ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। ये महान गेंदबाज बनते जा रहे हैं।'

वॉर्न ने आगे कहा ,'पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन काफी समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। निश्चित तौर पर उनकी तुलना मेरे दौर से गेंदबाजों से होगी। अगर अगले चार या पांच साल ऐसा ही खेलते रहे तो शायद यह ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल