- शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के मैच के दौरान घटना हुई
- मिचेल मार्श गुस्से में ड्रेसिंग रूम में गए और दीवार पर हाथ मारा
- मिचेल मार्श को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला
पर्थ: खेल में खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा होती हैं चोट। जब भी हम क्रिकेट, फुटबॉल या किसी अन्य खेल की बात करें तो खिलाड़ियों का चोटों के साथ लंबा रिश्ता रहा है। खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं और चोटिल होने से बचते हैं ताकि लंबे समय तक उनके प्रदर्शन पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़े। एक खिलाड़ी कई बार आक्रामक मूड में दिखता है, लेकिन कौन जानता था कि कभी यही आक्रमकता उन्हें भारी नुकसान पहुंचा देगी।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शैफील्ड शील्ड के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के साथ एक वाकया घटा। मार्श की आक्रमकता ही उन पर भारी पड़ गई। तस्मानिया और वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के बीच शैफील्ड शील्ड का मुकाबला खेला जा रहा था। यह घटना दूसरी पारी में घटी जब जैक्सन बर्ड ने मिचेल मार्श का अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लपका। दाएं हाथ के बल्लेबाज गुस्से में ड्रेसिंग रूम के अंदर घुसे । जब मार्श ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो दीवार पर जोर से हाथ मारा, जिसकी वजह से उनका हाथ चोटिल हो गया।
कुछ समय के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑलराउंडर की चोट की पुष्टि की, लेकिन उनकी उपलब्धता पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। बताया गया कि आगे की जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी कि कब तक खिलाड़ी चोट से उबर पाएंगे। बहरहाल, मैच की बात की जाए तो मार्श ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने क्रमश: 41 और 53 रन की पारी खेली और दो विकेट भी चटकाए। हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ हुआ। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 337 और 393/9 (पारी घोषित) बनाए। वहीं तस्मानिया ने अपनी एकमात्र पारी में 397 रन बनाए। जैक्सन बर्ड को मैच में 8 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बता दें कि मिचेल मार्श हाल ही में संपन्न एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे और उन्हें पांचवें टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। मिचेल मार्श अपने अनिरंतर प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा।