लाइव टीवी

IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का ऐलान, कई बड़े बदलाव

Updated Nov 12, 2020 | 18:19 IST

Australian test team for series against India: ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज व अभ्यास मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई बदलाव व नए चेहरे नजर आ रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई नए चेहरे मौजूद, सीन एबॉट भी टीम में शामिल

टीम इंडिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। मेजबान टीम में विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है। टिम पेन की अगुवाई वाली टीम में अन्य नये चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबोट, लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और हरफनमौला माइकल नासिर शामिल है। एबोट की गेंद पर ही 2014 के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान फिल ह्यूज को चोट लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि -शेफील्ड शील्ड में इनके प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है। ये सभी दूसरे प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के लिये खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर जीतने पर होगी जो 2018-19 में उसने पहली बार गंवाई। तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद तीन टी20 मैच भी खेले जायेंगे।

अभ्यास मैच के लिए भी टीम घोषित, कई नए चेहरा

चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय आस्ट्रेलिया ए टीम की भी घोषणा की जिसमें टेस्ट टीम के नौ सदस्य हैं ।यह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। हाल ही में आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की मांग की थी जिसने शेफील्ड शील्डमें दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक बनाये थे। वो डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं । उन्होंने पहले दौर के मैचों में 247 . 50 की औसत से 495 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

ये है भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम

आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), , डेविड वार्नर, सीन एबोट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और मैथ्यू वेड।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम: सीन एबोट, एस्टोन एगर, जो बर्न्स, जैकसन बर्ड, एलेक्स कारे, हैरी कोन्वे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, निक मेडिंसन, मिशेल मार्श (फिट होने पर), माइकल नासिर, टिम पेन, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, मिशेल स्वेपसन, मार्क स्कीटी और विल सदरलैंड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल