- बाबर आजम ने विराट कोहली से हो रही तुलना पर दिया बयान
- हाल ही में बाबर आजम को पाकिस्तानी वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है
- वो टी20 में भी पाकिस्तान के कप्तान हैं, अब सीमित ओवर क्रिकेट में पाक टीम के कप्तान
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में सीमित ओवर क्रिकेट में अपना नया कप्तान मिल गया। युवा बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा चुका था, अब उनको वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। उनके कप्तान बनते ही एक बार फिर कुछ लोग उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से करने लगे हैं। इन तुलनात्मक बयानों को देखने के बाद बाबर आजम ने क्या जवाब दिया है, आइए जानते हैं।
बाबर आजम ने टीम इंडिया की रन मशीन व कप्तान विराट कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दोनों ‘अलग’ तरह के खिलाड़ी है और उनसे मेरी तुलना करना सही नहीं है। आजम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप तुलना नहीं करेंगे तो ये अच्छा होगा। मैंने कहा है कि वो अलग तरह के खिलाड़ी हैं, मै अलग तरह का खिलाड़ी हूं। मैं केवल अच्छी बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं और जब भी मैं मैदान में उतरता हूं तो अपनी टीम को हर बार जीत दिलाने की कोशिश करता हूं।’
तनवीर ने कहा- 'पर्सनालिटी सुधारें बाबर आजम'
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने भी विराट और बाबर की तुलना करते हुए कुछ अजीबोगरीब बातें कही हैं। तनवीर ने कहा कि बाबर आजम को अपनी पर्सनालिटी पर काम करना चाहिए। तनवीर ने कहा कि बाबर आजम को अपने कपड़े पहनने के ढंग को सुधारने के अलावा अपनी अंग्रेजी पर भी काम करने की जरूरत है।
बिना दर्शकों के खेलना जानते हैं हम
कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ ने जब बाबर से खाली स्टेडियम में खेलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पहले से इसके तैयार हैं। बाबर आजम ने कहा, ‘हम अन्य टीमों की तुलना में इसके बारे में बेहतर जानते है कि बिना दर्शकों के खेलना कैसा लगता है। हम पिछले दस साल से दुबई में लगभग खाली स्टेडियम में मैच खेल रहे हैं।’
टी20 विश्व कप को लेकर राय
इसके अलावा मौजूदा हालातों में टी20 विश्व कप और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली को लेकर सवालों पर पूछे जाने को लेकर बाबर आजम ने कहा, ‘टी20 विश्व कप के बारे में मुझे यकीन है कि आईसीसी कोई निर्णय लेने से पहले सब कुछ ध्यान में रखेगा। पीसीबी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड का दौरा तभी करेंगे जब सुरक्षा को लेकर 110 प्रतिशत सुनिश्चित होंगे।’ गौरतलब है कि क्रिकेट जगत में सभी गतिविधियां ठप्प हैं लेकिन कुछ देश के क्रिकेट बोर्ड जल्द ही क्रिकेट बहाली के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।