- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया साल 2021 को याद
- भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप जीत को बताया सर्वश्रेष्ठ पल
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार रहा सबसे निराशाजनक पल
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2021 में टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत को भुला नहीं पा रहे हैं। बाबर ने भारतीय टीम के खिलाफ मिली जीत को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को पहली बार सीमित ओवरों के वर्ल्ड कप में मात देने में सफल रही थी। भारतीय प्रशंसकों का पाकिस्तानी प्रशंसकों को मौका-मौका के जरिए चिढ़ाने का सिलसिला इस हार के साथ ही खत्म हो गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था। उन्होंने कहा, 'इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे।'
बाबर ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा। पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। उन्होंने कहा, 'एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे। यह वर्ष में हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ पल था।'