लाइव टीवी

BAN vs NZ 1st T20: सिर्फ 60 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, बांग्लादेश ने जीता पहला टी20

Updated Sep 01, 2021 | 23:17 IST

Bangladesh beat New Zealand in first T20I| बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को ढाका के मैदान पर करारी शिकस्त देकर सीरीज में बढ़त हासिल की।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा 2021 - टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
  • न्यूजीलैंड की टीम को 60 रन के अंदर समेटा

बांग्लादेश ने टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड पर पहली जीत दर्ज करते हुए बुधवार को पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती मैच में उसे सात विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की टीम अपने संयुक्त न्यूनतम स्कोर 16.5 ओवर में 60 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने भी दो विकेट सात रन पर गंवा दिये थे लेकिन पांच ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 62 रन बनाये।

बांग्लादेश ने एक महीने के भीतर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को उनके न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को अगस्त में पांचवें और आखिरी मैच में 62 रन पर आउट करके उसने श्रृंखला 4-1 से जीती थी। बांग्लादेश के स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने एक बार फिर इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन, नासुम अहमद और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने दो दो विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर मेहदी हसन को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिये सिर्फ टॉम लाथम और हेनरी निकोल्स ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जायेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल