लाइव टीवी

'ताश के पत्‍तों' की तरह बिखरी बांग्‍लादेश की पारी, टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे छोटे स्‍कोर पर हुई ऑलआउट

Updated Nov 04, 2021 | 19:41 IST

Australia vs Bangladesh, T20 World Cup 2021: ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड मुकाबले में बांग्‍लादेश को 8 विकेट के विशाल अंतर से मात दी। बांग्‍लादेश को बल्‍लेबाजों ने शर्मसार किया।

Loading ...
लिटन दास हुए बोल्‍ड
मुख्य बातें
  • बांग्‍लादेश को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त मिली
  • बांग्‍लोदश को अपने अंतिम लीग मैच में भी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा
  • बांग्‍लादेश की टीम ऑस्‍ट्र‍ेलिया के खिलाफ मैच में केवल 73 रन पर ऑलआउट हुई

दुबई: बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों का मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप चरण में खराब प्रदर्शन जारी है। महमूदुल्‍लाह के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश टीम गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केवल 73 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्‍लादेश का दूसरा सबसे छोटा स्‍कोर है। दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 12 राउंड के मैच में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम केवल 15 ओवर में ऑलआउट हुई।

बांग्‍लादेश की पारी ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश का पहला विकेट केवल तीसरी ही गेंद पर गिर गया था। यहां से बांग्‍लादेश की पारी कभी संभल ही नहीं पाई और देखते ही देखते 90वीं गेंद पर टीम ऑलआउट हो गई।

ऐसा रहा बांग्‍लादेश का स्‍कोरकार्ड

  • मोहम्मद नईम- कैच कमिंस, बोल्‍ड हेजलवुड, 17
  • लिटन दास बोल्‍ड स्टार्क, 0
  • सौम्य सरकार बोल्‍ड हेजलवुड, 5
  • मुशफिकुर रहीम पगबाधा बोल्‍ड मैक्सवेल, 1
  • महमूदुल्लाह - कैच वेड बोल्‍ड स्टार्क, 16
  • अफीफ हुसैन - कैच फिंच बोल्‍ड जंपा, 0
  • शमीम हुसैन - कैच वेड बोल्‍ड जंपा, 19
  • महेदी हसन पगबाधा बोल्‍ड जंपा 0
  • तस्कीन अहमद नाबाद 6
  • मुस्ताफिजूर रहमान - का स्मिथ बोल्‍ड जंपा, 4
  • शरीफुल इस्लाम - कैच फिंच बोल्‍ड जंपा, 0

बांग्लादेश की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मोहम्मद नईम (17), कप्तान महमुदुल्लाह (16) और शमीम हुसैन (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे। उसकी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा। बांग्लादेश शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद एक समय पांच विकेट पर 33 रन पर संघर्ष कर रहा था। 

महमुदुल्लाह और शमीम ने बीच में वापसी की उम्मीद जगायी। शमीम ने इस बीच जंपा पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। जंपा ने शमीम को आउट करने के बाद अगली गेंद पर महेदी हसन को पगबाधा आउट किया। उनके पास अगले ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक का मौका था लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच छोड़ दिया। स्टार्क ने महमुदुल्लाह को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि जंपा ने बाकी बचे दोनों विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

एडम जंपा ने किया कमाल

ऑस्‍ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा (19/5) ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के मुकाबले में बांग्‍लादेश को केवल 73 रन पर ढेर कर दिया। बड़ी बात यह रही कि बांग्‍लादेश की पारी केवल एक घंटे और 19 मिनट में ऑलआउट हुई।

जंपा ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिये। लेग स्पिनर ने अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन (19), मेहदी हसन, मुस्‍ताफिजुर रहमान (4) और शरीफुल इस्‍लाम को अपना शिकार बनाया। हुसैन, हसन और इस्‍लाम खाता नहीं खोल सके थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (21 रन देकर दो) और जोश हेजलवुड (आठ रन देकर दो) ने मिलकर चार विकेट लिये जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (छह रन देकर एक) ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल