- बांग्लादेश का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2022
- 18 मार्च से दौरे का आगाज होने जा रहा
- शाकिब अल हसन परंंं भड़का बीसीबी
बांग्लादेश को 18 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेशी टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी शामिल हैं। लेकिन दौरे के आगाज से पहले शाकिब ने शारीरिक और मानसिक तौर पर थके होने की बात कही है। शाकिब चाहते हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से आराम दिया जाए।
दिग्गज ऑलराउंडर के इस कदम से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) भड़क गया है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बांग्लादेश टीम के लिए शाकिब की प्रतिबद्धता पर सीधे-सीधे सवाल उठा दिया है। उनका कहना है कि शाकिब को अगर देश के लिए खेलना है या नहीं तो साफ-साफ बताना चाहिए, आखिरी वक्त में इसकी सूचना नहीं देनी चाहिए।
बता दें कि बीसीबी ने शाकिब को वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए सहमत होने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चुना था। वैसे, शाकिब ने शुरुआत में टेस्ट श्रृंखला में खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए उपलब्ध रखना चाहते थे। हालांकि, आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिससे वह पूरे दौरे के लिए उपलब्ध रहने पर राजी हो गए। इसके बाद कहानी में नया मोड़ उस वक्त आया, जब रविवार को शाकिब ने कहा कि लगातार क्रिकेट से उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: शाकिब-अल-हसन पर भी दिखा 'पुष्पा' का जादू, ऑलराउंड प्रदर्शन से किया कमाल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नजमुल हसन ने कहा, 'अगर शाकिब आईपीएल में चुने जाते तो क्या वह तब भी यही बात कहते? क्या वह कहते कि वह मानसिक रूप से थक चुके हैं?' बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, 'यदि वह खेलने के लिए तैयार नहीं है तो मेहरबानी करके हमें बताएं। मगर उनके अंतिम समय में सूचित करने से परेशानी खड़ी हो जाती है। हमने दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्हें ध्यान में रखते हुए प्लान बनाया था और अब जब वह कुछ कह रहे हैं तो इससे हमारी योजना में बाधा आती है। कोचिंग स्टाफ के सदस्य औरटीम मैनेजमेंट तय समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हो रहा है।'
यह भी पढ़ें: बारिश के बीच शाकिब अल हसन ने मैदान पर लगाई ऐसी डाइव, सबको बचपन की याद आई
नजमुल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शाकिब खेल का आनंद क्यों नहीं ले रहे हैं। हालांकि, नजमुल ने संकेत दिया कि अनुभवी ऑलराउंडर मानसिक रूप से परेशान स्थिति में हो सकता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं। वरना वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का आनंद क्यों नहीं लेगा। हमने उन्हें हराया था, लेकिन अगर कोई क्रिकेटर अपनी टीम की सफलता को एंजॉय नहीं कर रहा है तो यह एक बड़ी समस्या है।'