लाइव टीवी

बिग बैश लीग: कोरोना का कहर जारी, दिग्गज कंगारू क्रिकेटर आया पॉजिटिव

Updated Jan 05, 2022 | 12:43 IST

Glenn Maxwell Corona Positive: बिग बैश लीग 2021-22 में कोरोना का कहर जारी है। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Loading ...
ग्लेन मैक्सवेल
मुख्य बातें
  • मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव
  • मैक्सवेल लीग के दौरान कोरोना संक्रमित होने वाले 13वें खिलाड़ी
  • कोरोना की वजह से रद्द हो गया था सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट का मैच 

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं और बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में संक्रमण के शिकार वह 13वें खिलाड़ी हैं।

मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं । उनके संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को सुबह रैपिड एंटीजेन टेस्ट में हुई । उन्होंने सोमवार को रेनेगेड्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के बाद जांच कराई थी । उन्होंने पीसीआर टेस्ट कराया है जिसके नतीजे का इंतजार है।

इस बीच बीबीएल में कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है। रेनेगेड्स टीम में भी एक मामला सामने आया है और वह पांचवां क्लब है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गए हैं। इससे पहले कोरोना मामलों के कारण ब्रिसबेन हीट्स ने मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल